अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर काफी पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों में से एक रह चुकी है। इसमें पंकज त्रिपाठी समेत कई और शानदार अभिनेता और अभिनेत्री नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के सुल्तानपुर वाले किरदार को लोगों ने बहुत ही पसंद किया था, परंतु आपको जान कर हैरानी होगी कि अनुराग अपनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी को कास्ट नहीं करना चाहते थे और इस रोल के लिए उनके दिमाग में किसी और ही अभिनेता का नाम चल रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस क्राईम एक्शन फिल्म के कैरेक्टर के लिए कलाकारों को चुनने का काम मुकेश कास्टिंग डायरेक्टर को दिया गया था। हाल ही में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए 384 लोगों को ढूंढने का काम दिया गया था, जिसमें उन्हें 1 साल से भी ज्यादा का समय लगा था। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से उन्होंने इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लेने के लिए अनुराग कश्यप को मनाया था।
मुकेश ने एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी से जुड़ा हुआ है, मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने उसके बारे में बताया था कि अनुराग कश्यप ने एक दो बार यह भी कहा था कि वह पंकज त्रिपाठी को कास्ट किए जाने से बिल्कुल भी तैयार नहीं है। हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि पंकज त्रिपाठी कौन है इसके बाद मुकेश ने बताया कि पंकज त्रिपाठी और उन्होंने एक ही समय में नेशनल ऑफ स्कूल में ड्रामा की पढ़ाई की हुई है, इसीलिए तो उन्हें इस बात की अच्छी तरह से जानकारी नहीं थी कि वह कितने शानदार कलाकार हैं।
इसके बाद पंकज त्रिपाठी उस समय में साउथ की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें फोन करके मुंबई बुलाया गया था। इसके बाद मुकेश ने आगे कहा हमने पूरे दिन उनका ऑडिशन लिया और दूसरे एक्टर से भी हमने ऐसा ही करवाया और फिर मैंने रिकॉर्डिंग के साथ अनुराग को लैपटॉप दे दिया, और फिर कमरे से बाहर निकल गया। इसके बाद अनुराग ने खुद मुकेश से कहा कि पंकज शानदार एक्टर है उन्हें ही सुल्तान का रोल दिया जाए।