हिंदी को लेकर अजय-सुदीप के बीच अब सोनू की एंट्री, कहा देश की भीतर ना पैदा करें नई परेशानी

Deepak Pandey
3 Min Read

राष्ट्रीय भाषा के विवाद पर अजय देवगन और सुदीप के बाद अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं। एक इंवेट के दौरान सिंगर ने इस विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। वहीं तमिल सबसे प्राचीन भाषा है।” साथ ही उन्होंने ये तक कहा कि देश के भीतर एक नई परेशानी शुरू करना गलत है।Ajay Devgn-Kiccha Sudeep Controversy: Sonu Nigam ने Ajay Devgn को फटकारा!  बोले 'बाकी देशों से पंगे कम हैं क्या जो...' - sonu nigam reaction on ajay  devgn kiccha sudeep national language controversy

सोशल मीडिया पर जिस तरह से राष्ट्रीय भाषा को लेकर बहस चल रही है उस पर बात करते हुए सोनू निगम ने कहा,’संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, लेकिन राष्ट्रभाषा नहीं. वस्तुतः तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. संस्कृत और तमिल के बीच एक बहस है। लेकिन, लोग कहते हैं कि तमिल पूरी दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है।’ इसके अलावा सिंगर ने ये भी कहा, ‘ऐसे पर्याप्त मुद्दे हैं जिन्हें अन्य देशों के साथ हल करने की आवश्यकता है। ऐसे में देश के भीतर एक नई समस्या शुरू करना व्यर्थ है।’
Sonu Nigam Reacts On Ajay Devgn Kiccha Sudeep National Language Controversy  Says There Are Lots Of Problems And We fight each other - Entertainment  News India - अजय देवगन-किच्चा सुदीप की राष्ट्रभाषा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच पिछले कुछ दिनों से ट्विटर वॉर चल रही थी। बाद में दोनों सितारों ने अपनी गलतफहमी दूर कर ली थी। इसके बावजूद ये नेशनल टॉपिक बन गया। दरअसल साउथ के एक्टर किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था ‘हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं है। इस पर अजय देवगन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए पूछा था कि यदि हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी नहीं है तो किच्चा सुदीप अपनी डब फिल्में हिंदी में क्यों रिलीज करते हैं।On Ajay Devgn, Sudeep's 'Hindi national language' row, Sonu Nigam said  this... | Latest News India - Hindustan Times

इस सवाल का जवाब देते हुए सुदीप ने कहा कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने अपनी बता में कहा और सर, आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया है और सीखा है। कोई अपराध नहीं सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी ! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *