अब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और गर्मी के दिनों में हर किसी को ठंडी हवा चाहिए होती है. लेकिन शरीर झुलसा देने वाली गर्मी से राहत देने में पंखे कोई काम नहीं आते. इसके लिए तो लोग घरों में AC ही लगवाने लग गए हैं. लेकिन आजकल मार्केट में कई ऐसी चीजों का ट्रेंड चल गया है जो काफी ज्यादा अलग-अलग डिजाइन में बनने लगी है. अगर एक डिजाइन लोगों को ज्यादा पसंद आती है तो बाकी कंपनियां भी उसी डिजाइन की चीजें बनाना शुरु कर देती है. चाहे फिर वह कूलर हो फ्रीज हो या टीवी या फिर एसी.
गर्मी के मौसम में AC खरीदना लोगों का ट्रेंड भी बन गया है क्योंकि AC आजकल हर घर में होना आम बात हो गई है. ज्यादातर घरों में पंखे की जगह अब AC और कूलर का ही इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन यह भी लोगों को पता होता है कि AC चलाने से बिजली का बिल भी अधिक आएगा.
लेकिन हम आज आपको AC का एक ऐसा प्रकार बताने जा रहे हैं जो बहुत ही कम मात्रा में बिजली की खपत करती है और यह सूरज की ऊर्जा से चलने वाली सोलर AC है. इस आर्टिकल में हम आपको सोलर AC की सभी खासियत और इसकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्षमता के हिसाब से है कई केटेगरी
भारतीय बाजार में क्षमता के हिसाब से कई प्रकार की AC उपलब्ध हैं, जिनमें हमें 1 टन, 1.5 टन और 2 टन तक की सोलर AC मिल जाएगी. आप अपने घर के साइज या कमरे के साइज के हिसाब से सोलर AC खरीद सकते हैं. अगर हम बिजली की बचत की बात करें तो सोलर AC, विंडो AC या स्प्लिट AC के मामले में 90% तक की बिजली बचाती है.
आप अपने घर में सामान्य AC का इस्तेमाल करते हैं तो यह है रोजाना 15 से 16 घंटे चलती होगी और इस तरह से वह प्रतिदिन 20 यूनिट की खपत करती होगी. प्रतिदिन बीच यूनिट खपत के हिसाब से महीने में 600 यूनिट बिजली खर्च हो जाती है. इस हिसाब से नॉर्मल AC का हर महीने का बिल 4000 से 4200 रूपये के बीच आएगा.
दूसरी तरफ अगर आप अपने घर में सोलर AC लगवाते हैं तो इससे बिजली का बिल भी कम आएगा और आप को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके अलावा अगर आप सोलर AC का इस्तेमाल थोड़ा ध्यान से करते हैं तो इसके मेंटेनेंस पर आपको 1 रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होता है और बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है.
कई कंपनियां बना रही सोलर AC
वर्तमान समय में बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने के लिए कई कंपनियां सोलर AC बना रही है. नई नई कंपनियां अलग-अलग डिजाइन की लेकिन समान क्षमता वाली सोलर AC बना रही हैं जिनकी कीमत लगभग एक जैसी होती है. आपको बता दें कि सोलर AC में नॉर्मल AC जैसे ही सामान लगे होते हैं, लेकिन इसमें सोलर प्लेट बैटरी अलग से जोड़ी जाती है.
नॉर्मल AC से होती है महंगी
ऐसे तो सोलर AC की कीमत नॉर्मल AC से महंगी होती है लेकिन इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने से आपको बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाएगी. हमें मिली जानकारी के अनुसार 1 टन सोलर AC की कीमत लगभग 97,000 रूपये, 1.5 टन सोलर AC की कीमत 1.40 लाख रूपये और 2 टन सोलर AC की कीमत 1.80 लाख रूपये होती है. यह कीमत आपको ज्यादा लग सकती है, लेकिन सोलर AC लगाने से आप का बिजली बिल कम हो जाएगा.
सोलर AC के फीचर्स
यह तो आप सभी जानते हैं कि सोलर AC बेहतरीन कूलिंग देगी, लेकिन इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं. बाजार में मिलने वाली सोलर AC हर तरह से इको फ्रेंडली है और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है. इसके अलावा इसके कॉइल भी कॉपर के बने होते हैं. इसके साथ ही इसमें ऑटो एयर फ्लो एडजस्टमेंट और स्लीपर टाइम का फीचर्स भी है. इसके साथ ही इसमें फ्लो एयर थ्रो, ऑटो शट फ्लैप्स, ऑटोमेटिक फ्लैप्स और ऑटो स्टार्ट जैसी शानदार फीचर्स मौजूद है.