इंसानी फितूर का कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पैसा कमाने के लिए ना जाने कौन-कौन सी युक्ति इंसानी दिमाग निकाल ही लेता है। पैसा कमाना और किसी भी तरह से पैसों की बारिश करवाना बस यही इंसान का धर्म बन चुका है। इसलिए लोग पैसे कमाने के लिए कभी-कभी सारी हदें पार कर देते है। ऐसा ही वाक्या सामने आय़ा है हमारे बीच ।
जहां एक मोहतरमा उस चीज का सौदा करने लगी जिसे भारतीय यूं ही ना जाने दिन में कितनी बार हवा में उड़ा देता है। हमारे लिए ये चीज कोई मायने ना रखे हो सकता है कि लोग इस चीज के लिए आपको गालियां भी खानी पड़े। लेकिन इस हसीना को गालियां के बदले तालियां विथ पैसा मिला। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या बला है कि जिसके लिए हम गालियां देते हैं लेकिन दूसरे पैसा और तालियां। तो आईए हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
दरअसल अमेरिकी महिला स्टेफिनी ने अपने जिस्म से निकले पाद का सौदा करना शुरु किया। वो अपने पाद को एक डिब्बे में बंद करती और उसे ऑनलाइन बेचती । देखते ही देखते लोग इस हसीना के पाद के दीवाने हो गए। देखते ही देखते लोग स्टेफिनी के बोतल बंद पाद को खरीदने लगे। इस महिला ने एक ही हफ्ते में करीब 50 हजार डॉलर की कमाई कर ली। यानी अपने फॉर्ट को बेचकर महिला ने लाखों रुपए पीट डाले।
डिमांड बढ़ी तो जाना पड़ा अस्पताल
स्टेफिनी के पाद के लोग ऐसे मुरीद बने कि मार्केट में पाद की डिमांड बढ़ने लगी। लिहाजा पाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए स्टेफिनी ने हैवी डाइट लेना शुरु कर दिया.। इसके लिए वो खास तरह का प्रोटीन पाउडर, काले चने का सूप और अंडे खाने लगी। लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में उटपटांग खाना और पेट में गैस बनने के कारण स्टेफिनी के हार्ट में गहरा असर पड़ने लगा।
डॉक्टरों ने बताई वजह
पेट के अंदर की सड़ी गैस अब स्टेफिनी के दिल तक पहुंचने लगी। हालात ये हो गए कि स्टेफिनी के सीने में जलन और सीवीयर हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई देने लगे। स्टेफिनी को जब सांस लेने में परेशानी हुई तो वो अस्पताल गई। जहां जाने के बाद डॉक्टरों ने स्टेफिनी को बताया कि गैस के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। लिहाजा वो अपना डाइट चेंज करें। लिहाजा अब मिस् पदोड़न ने ये फैसला किया है कि वो अपना पाद नहीं बेचेंगी। स्टेफिनी ने डॉक्टरों की बात मानते हुए अपने पाद बेचने का बिजनेस बंद करने का फैसला कर लिया है। अब दुनिया में वो लोग काफी खुशकिस्मत हैं जिन्होंने मोहतरमा के कीमती पाद से अपने घर की शोभा बढ़ाई है।