अब आप भी किराए पर ले सकते हैं शाहरुख खान के मन्नत में कमरा, देखें किराए की कीमत

Ranjana Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान अरबों की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी पूरी फैमिली काफी लग्जरी जीवन जीती है। शाहरुख खान के पास करोड़ो की कीमत वाले कई चीजें हैं । उनमें घर, गाड़ी, बंगला जैसी कई चीजें शामिल है। बता दे कि शाहरुख खान, जिस बंगले में रहते हैं, वह पूरे भारत में मशहूर है। उनके बंगले का नाम बन मन्नत है जो कि मुंबई में स्थित है। यह भारत के सबसे महंगे बंगलों में से एक माना जाता है।

कई मौकों पर शाहरुख खान को इस बंगले के भीतर से बाहर खड़े फैन से मिलते हुए देखा गया है। बता दें कि शाहरुख के फैंस अक्सर कर इस बंगले को देखने जाते रहते हैं। जब शाहरुख खान से ट्विटर पर आस्क एसआरके नामक सेशन के दौरान एक यूजर ने सवाल किया कि- सर मुझे मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने में मिलेगा। इस पर शाहरुख खान ने उस यूजरको उत्तर देते हुए लिखा- 30 साल की मेहनत लगेगी, देने के लिए तैयार हो।

कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद साल 2001 में शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था और उस वक्त इसकी कीमत 13.50 करोड़ के आसपास थी। लेकिन आज इस बंगले की कीमत 250 करोड़ के आसपास बताई जाती है। शाहरुख ने जब यह बंगला खरीदा था तब उसका नाम विला वियना हुआ करता था । लेकिन बाद में शाहरुख ने इस बंगले का नाम बदलकर मन्नत रख दिया। फैंस के लिए शाहरुख खान का यह बंगला किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है। ये अंदर से यह काफी ज्यादा लग्जरी है जिसमें हर सुख सुविधा उपलब्ध है

पहले विला वियना था मन्नत 

मन्नत एक थर्ड हेरीटेज स्ट्रक्चर वाला ऐसा घर है जिसे 1920 के दशक में बनाया गया था. इसे पहले विला वियना के नाम से जाना जाता था. बाद में शाहरुख ने इसे अपने परिवार के लिए खरीद लिया और इस खूबसूरत बंगले को मन्नत में बदल दिया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *