दुल्हन की ड्रेस में छिपा है गुस्साए बूढ़े शख्स का चेहरा, 10 सेकेंड में खोजने का चैलेंज

Shilpi Soni
3 Min Read

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी ‘आंखों का भ्रम’ ये शब्द आप बीते दिनों में कई बार सुन चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहेलियों का ट्रेंड चल रहा है। इसमें आपको एक तस्वीर दिखाई जाती है, फिर उसमें छिपे किसी जानवर या शख्श को खोजने को कहा जाता है।

वह जानवर या शख्श उस तस्वीर में इस कदर घुलमिल जाता है कि आपको आसानी से नहीं दिखता। सिर्फ तेज दिमाग वाले ही उसे देख पाते हैं। आज हम भी आपको एक ऐसी पहेली पूछने वाले हैं। ये पहेली थोड़ी मुश्किल है लेकिन तेज दिमाग वालों को आसान भी लग सकती है।  ऐसी पहेलियों को बुझने से दिमाग की अच्छी खासी कसरत भी हो जाती है। इससे आपका माइंड और भी शार्प हो जाता  है। तो चलिए देखते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज है…

दुल्हन की ड्रेस में छिपा है गुस्साए बूढ़े का चेहरा, क्या आपको दिखा?

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए। इसमें आपको शादी के ड्रेस पहने एक दुल्हन दिखाई दे रही होगी, अब आपका काम इसमें छुपे एक बूढ़े शख्स का गुस्साए चेहरे को खोजना है।

आपके पास बूढ़े शख्स के चेहरे को खोजने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय है। यदि आप बहुत तेज दिमाग वाले हैं तो इसे 10 सेकंड के अंदर खोज लेंगे। वहीं, एवरेज दिमाग वालों को 30 मिनट या उससे अधिक का समय लगेगा। इसके अलावा कुछ लोग तो इस बूढ़े शख्स के चेहरे को ढूंढने में फेल ही हो जाएंगे। तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और फटाफट बूढ़े शख्स को खोजने में लग जाइए।

तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Saw this gem on Stillwhite – all I can see is the face of a grumpy old man in the lace
byu/RubberDuckIceCubes inweddingshaming

पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ”इस तस्वीर को स्टिलव्हाइट पर देखा… मैं ड्रेस में केवल एक क्रोधी बूढ़े का चेहरा देख सकता हूं।”

शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कुछ दिलचस्प कमेंट्स देखे जा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह ड्रेस में रोर्शचैच टेस्ट है… सभी मेहमानों के लिए मजेदार खेल।’ एक ने लिखा, ‘मुझे एक चीनी ड्रैगन दिखाई देता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं एक जापानी मंदिर क्रीचर देखता हूं।’

ज्यादा मुश्किल नहीं था चेहरा खोजना

वैसे कई लोग इस बात से हैरान है कि शादी का जोड़ा कैसे ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ हो सकता है। क्योंकि पहली नजर में यह एक कॉमन वेडिंग ड्रेस लगती है, जिस पर कढ़ाई का शानदार काम देखने को मिलता है लेकिन जैसे ही आप उस दमदार काम को करीब से देखना शुरू करते हैं तो आपको एक पैटर्न दिखाई देता है जिसमें एक गुस्साए बूढ़े शख्स का चेहरा नजर आता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *