बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी खूबसूरती भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सुंदरता के प्रशंसक है।आजकल लोग पुराने फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं उनमें से एक काफी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऐश्वर्या राय की पहली ऐड का हैं।इसे लगभग 19 साल हो चूके हैं। ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।साल 1993 में उन्होंने एक कोल्ड ड्रिंक का ऐड किया था जिसमे उनका अपीयरेंस सिर्फ तीन सेकेंड के लिए था। जैसे ये ऐड ऑन एयर हुआ इस ऐड से ऐश्वर्या राय रात भर में एक चर्चित नाम बन गई। इस ऐड से उन्हें इतना फायदा हुआ कि मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन से पहले वो सुर्खियों में आ गई।
हम जिस ऐड की बात कर रहे हैं वो ऐड कोल्ड ड्रिंक का ऐड था। जिसमे आमिर खान, ऐश्वर्या राय और महिमा चौधरी लीड रोल में नजर आए। ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के कारण पहले काफी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन गई थी। इस कोल्ड ड्रिंक के ऐड से उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई।इस ऐड का कमाल ऐसा चला कि लोगों ने अपनी बेटियों का नाम संजना रखना शुरू कर दिया, क्योंकि इस ऐड में ऐश्वर्या का नाम संजना था। मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में एंट्री लेने पर लोगों को यकीन था कि ऐश्वर्या राय ही यह खिताब जीतेंगी।
हम बात करें अगर उस ऐड की तो उस ऐड में दिखाया गया है कि आमिर खान अकेले अपने घर पर चेस खेल रहे हैं, तभी दरवाज की घंटी की आवाज सुनते हैं। दरवाजा खोलने पर वह महिमा चौधरी कि खूबसूरत पड़ोसन उनसे कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल मांगने आती है। आमिर जैसे ही अपने फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक की बॉटल नहीं पाते तब वे अपनी पड़ोसन को इंप्रेस करने के लिए बारिश से बाहर जाकर कोल्ड ड्रिंक की बॉटल जाते हैं।
इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। हो जैसे ही कोल्ड ड्रिंक की बोतल महिमा को देते हैं वैसे ही उनके घर के दरवाजे की घंटी दोबारा बजती है और महिमा कहती है ये संजू होनी चाहिए इसके बाद ऐश्वर्या की एंट्री होती है और कहती है “हाय मैं संजना एक और पेप्सी से मिल गयी” इस ऐड को लोगों ने बेहद पसंद किया और तीन सेकंड के अपने कैरेक्टर से लोगों को काफी इंप्रेस किया ।