मेगास्टार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी 49वीं शादी की सालगिरह के खास मौके पर जया बच्चन के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है।फोटो शेयर करके बिग बी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया है।इस तस्वीर में अमिताभ सुनहरे रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि जया लाल रंग का लहंगा पहने हुए हैं।
अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लेते हुए 49 साल पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों को मंडप में देखा जा सकता है। लाल रंग के जोड़े में सजीं जया बच्चन और क्रीम कलर की शेरवानी में दिख रहे अमिताभ बच्चन शादी की रस्में अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी शादी के एल्बम से एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्होंने अपने फैंस को तोहफा दिया है।अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पत्नी जया के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं। अपनी 49 वीं शादी की सालगिरह पर, अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर के साथ अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें हाथ जोड़कर सिर झुकाते देखा जा सकता है।
अमिताभ ने शेयर की रोमांटिक फोटोज
अभिताभ ने तस्वीर को कैप्शन दिया है, “जया और मेरे विवाह की वर्षगाठं पर आपने जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़कर कर प्रणाम करता हूं, धन्यवाद। हम सबका उत्तर नहीं दे पायेंगे इसीलिए यहां प्रतिक्रिया, प्रतिवचन स्वीकार करें।
View this post on Instagram
कई फिल्मों में किया साथ काम
आपको बता दे कि, दोनों के रोमांस की शुरुआत फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘सिलसिला’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है।वहीं दोनों के वर्कफ्रेंट की बात करें तो अमिताभ अगली बार ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे जबकि जया करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं।