फिल्म गहराईयां को लेकर कपिल शर्मा के शो में एक्टर्स पहुंचे। फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई फिल्म को बोल्ड बता रहा है तो किसी को दीपिका की एक्टिंग पसंद आई। वहीं एक बात जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनीं हुई है वो है जिन एक्टर्स ने इस फिल्म में काम किया है उनके परिवार का रिएक्शन। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा सिद्धांत ने कपिल के शो में सुनाया जिसे सुनने के बाद खुद दीपिका भी हंसे बिना नहीं रह सकी।
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘गहराइयां’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हो गई और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर आने के साथ ही दीपिका और सिद्धांत के इंटिमेट और किसिंग सीन्स काफी चर्चा में थे और इनकी आंच लोगों तक भरपूर पहुंच रही थी।
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो से ‘गहराइयां’ की टीम के साथ वाले एपिसोड का एक अनसेंसर्ड वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सिद्धांत ये बताते नज़र आ रहे हैं कि दीपिका को किस करने के लिए, गांव से उनके चाचा का बहुत अनोखा रिएक्शन उन्हें मिला। कपिल के शो पर ‘गहराइयां’ की कास्ट- दीपिका, सिद्धांत, अनन्या पांडे और धैर्य करवा के साथ, फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा भी मौजूद थे।
इस वीडियो में एक समय दीपिका कहती नज़र आ रही हैं कि एसी का टेम्प्रेचर बढ़ा दिया जाए क्योंकि लड़कों तक को भी ठण्ड लग रही है। लेकिन दीपिका के इस रिएक्शन पर उनके बाजू में बैठे सिद्धांत का रिएक्शन सामने आ गया । सिद्धांत ने दीपिका से कहा कि हम तो आपके बगल में बैठे हैं हमें तो ठंड नहीं लग रही।
उनका जवाब देते हुए सिद्धांत ने मजेदार तरीके से कहा, “हम आपके बगल में बैठे हैं, हमको ठण्ड नहीं लग रही।”
‘कुछ टच हुआ कि बीच में शीशा था’
इसके बाद सिद्धांत ने ट्रेलर देखने के बाद अपने चाचा का दिलचस्प रिएक्शन भी बताया जिन्होंने गांव से फोन कर के एक बड़ा मासूम सवाल पूछा। सिद्धांत ने बताया, “जब फिल्म का ट्रेलर आया तो गांव से फ़ोन आया चाचाजी का… वो कह रहे थे स्पर्श हुआ या बीच में शीशा रखा गया है? इसके बाद थोड़ी देर के लिए सिद्धांत के पापा शॉक्ड रह गए और बड़े ही शालीनता से जवाब दिया कि छोटे इसका मैं क्या जवाब दूं।
इसी वीडियो में शुरुआत के हिस्से में पूरी टीम कपिल के शो पर ‘चाईनीज़ विस्पर’ गेम खेलते नज़र आ रहे हैं। इसमें सभी ने कानों पर हेडफ़ोन हैं, जिनमें तेज़ गाना बज रहा है और कपिल उन्हें एक शब्द बताते हैं जो उन्हें अपने साथियों को बताना है। कई बार गलत कोशिश के बाद भी अनन्या पांडे सही से ‘मुरब्बा’ नहीं बोल पाईं।