एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने में कामयाब हुई फुलेरा गांव की पंचायत’

Deepak Pandey
3 Min Read

बात साल 2020 की है जब दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में थी। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था, सड़कों पर सन्नाटा, घर में मातम जैसा माहौल। ऐसे बुरे हालातों में दिमाग को सुकून देने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक सीरीज प्रीमियर हुई ‘पंचायत’ जिसने काफी हद तक बुरे माहौल को थोड़ा हल्का करने में मदद की। उस समय जब सीरीज का इंट्रो दिखाया गया था तो गली मौहल्ले की दीवारों पर छपे मुहावरे, खेत खलियान, कुआं, नदी, हैंडपंप ने शहरों में रहने वालों की गांव से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया। वैसे तो इस सीरीज में बहुत कुछ खास नहीं था। लेकिन ये अपने आप में बेहद खास थी इसलिए अब इसका दूसरा सीजन भी धूम मचा रहा है।

आमतौर पर किसी भी शो या फिल्म का सीक्वल कभी पहले जितना शानदार नहीं रहा। लेकिन पंचायत के दूसरे सीजन की अनोखी, सच्ची जैसी दिखने वाली कहानियों ने ऑडियंस को अपने से जोड़ लिया है। इस नए सीजन की शुरुआत वही से हुई जहां जीतू भैया उर्फ गांव फुलेरा के पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी ने छोड़ी थी। पानी की टंकी से उतरते सचिव साहब इस नए सीजन में पहले जितने चिडचिडे नहीं लगते। जैसे गांव उनका घर और पंचायत के सदस्य उनका परिवार बन गया हो। वहीं सीरीज का पहला एपिसोड अगर बोरिंग होता तो शायद स्किप करके आगे बढ़ते या वहीं इस गांव की कहानी को छोड़ देते, लेकिन ये दूसरे सीजन का हर एपिसोड आपको बांधे रखता है। ये वैसा ही लगता है जैसे आमतौर पर गाँव में होता है।

जीतेंद्र का किरदार तो सीरीज की जान है ही, लेकिन प्रधान जी रघुवीर यादव, उप प्रधान प्रहलाद, सहायक विकास और प्रधाननी नीना गुप्ता ने कमाल कर दिया है। इस बार सुनीता राजवर और प्रधान जी की बेटी बनी सानविका ने एंट्री मारी है। पहले एपिसोड में जिंदगी की सच्चाई दिखाई गई है। तो दूसरे में गांव के प्रधान से दुश्मनी, इसमें गांव में CCTV लगना, पक्की सड़क, महिला प्रधान की बात ऐसे छोटे मुद्दों से बड़ी सीख दी गई। सीरीज को देखने के बाद शायद इस सोच में खो सकते हैं मेकर्स ने गांव में रहते हुए ये कहानियां लिखी होंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *