कभी थे टीवी चैनल में एंकर, आज तालिबान के कारण सड़क किनारे बेचना पड़ रहा है ‘स्ट्रीट फूड’

Shilpi Soni
3 Min Read

जब से तालिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्ज़े में लिया है, तब से वहां के लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है। तालिबनियों के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक समय था जब अफगानिस्तान बहुत ही ज़्यादा उन्नति कर रहा था, मगर अब वहां की स्थिति बहुत ख़राब हो गई है। महिलाओं को घर में रहने को कहा जा रहा है, लोगों के पास खाने को भोजन नहीं है, नौकरियां नहीं। ऐसे में लोग बहुत ही हताश दिख रहे हैं।

कबीर हकमल का ताजा ट्वीट इसका सबूत है। ‘हामिद करजई सरकार’ के साथ काम कर चुके कबीर ने एक ट्वीट कर दुनिया को बताया कि तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा होने के बाद से अफगानिस्तान में कितने ही प्रतिभाशाली पेशेवर गरीबी में जीने को मजबूर हैं। अब सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर टीवी एंकर की तस्वीरें छा गई हैं, जिसमें वह फुटपाथ पर कुछ खाने की चीजें बेचता नजर आ रहा हैकबीर हकमल

इंटरनेट पर वायरल हो गईं तस्वीरें

कबीर हकमल नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘मूसा मोहम्मदी ने विभिन्न टीवी चैनलों में एक एंकर और रिपोर्टर के रूप में वर्षों तक काम किया और अब उनके पास अपने परिवार को खिलाने के लिए कोई आय नहीं है और कुछ पैसे कमाने के लिए स्ट्रीट फूड बेच रहे हैं। गणतंत्र के पतन के बाद अफगानों को अभूतपूर्व गरीबी का सामना करना पड़ा।’

Nilofar Ayoubi नाम की अफगानी महिला ने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘अफगानिस्तान में एक स्टार पत्रकार की स्थिति ऐसी है…. इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है।’

अब मिल जाएगी टीवी एंकर नौकरी

हालांकि, जब टीवी एंकर की कहानी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो ‘नेशनल रेडियो और टेलीविजन’ के डायरेक्टर अहमदुल्ला वासीक ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक प्राइवेट टीवी स्टेशन के प्रवक्ता मूसा मोहम्मदी की बेरोजगारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। एक ‘राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन’ के निदेशक के रूप में, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम उन्हें नौकरी देंगे। हमें सभी अफगान पेशेवरों की जरूरत है।’

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *