जब पाकिस्तान ने बेइज्जती के डर से बैन कीं भारत की ये 10 फिल्में

Shilpi Soni
5 Min Read

पाकिस्तान ने डायरेक्टर इरम परवीन बिलाल की मूवी ‘आई विल मीट यू देयर (I Will Meet You There)’ को अपने देश में बैन कर दिया है। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद फिल्म के एक्टर फराह ताहिर ने भी नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का मानना है कि यह मूवी उनके देश की सही संस्कृति को नहीं दिखाती और इससे लोगों के बीच मुसलमानों की नेगेटिव इमेज बन रही है। वैसे, बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी फिल्म को बैन किया है। इससे पहले वहां के सेंसर बोर्ड ने भारत की कई फिल्मों पर बैन लगाया है। जानते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में…

LOC कारगिल (2003)

making of j p dutta loc kargil movie indian war film based in kargil war  between india and pakistan कारगिल दिवस के मौके पर जानें कैसे हुई थी LOC  Kargil की शूटिंग -

 

संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ़ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना जैसे मल्टीस्टारर इस फिल्म को भी एंटी-पाकिस्तान करार देकर पड़ोसी मुल्क ने बैन कर दिया था। जेपी दत्ता ने इस फिल्म से भी कारगिल युद्ध के हालातों को बताने की कोशिश की थी। फिल्म में एलओसी के पास चल रहे ऑपरेशन विजय और बैटल ऑफ टोलोलिंग पर फोकस किया गया था।

बॉर्डर (1997)

 फिल्म ‘बॉर्डर’ को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी थी। फिल्म में बताया गया है कि भारतीय सेना के 120 जवानों ने कैसे पाकिस्तानी फौज के 2 हजार सैनिकों को धूल चटा दी थी। मूवी में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ थे।

एक था टाइगर (2012)

 फिल्म ‘एक था टाइगर’ को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। इस मूवी में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के कारनामों को उजागर किया गया था। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरी, गिरीश कर्नाड ने काम किया है।

भाग मिल्खा भाग (2013)

पाकिस्तान ने ‘भाग मिल्खा भाग’  फिल्म को इसलिए बैन कर दिया क्योंकि उसका मानना था कि फिल्म में उनके देश की इमेज को गलत तरीके से दिखाया गया है। मूवी में फरहान अख्तर, सोनम कपूर, योगराज सिंह, दिव्या दत्ता और प्रकाश राज ने काम किया है।

ग़दर: एक प्रेम कथा (2001)

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौर की कहानी को दिखाती इस मूवी को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। फिल्म में तारा सिंह एक मुस्लिम लड़की सकीना से शादी कर लेता है और बाद में उसे लेने के लिए पाकिस्तान जाकर वहां की फौज के छक्के छुड़ाता है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने काम किया है।

हैदर (2014)

पाकिस्तान ने ‘हैदर’ पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल, इस मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है। फिल्म में शाहिद कपूर, तब्बू, केके मेनन और श्रद्धा कपूर ने काम किया है।

एजेंट विनोद (2012)

इस फिल्म में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के बारे में दिखाया गया था, जिसके चलते उसने फिल्म को बैन कर दिया था। फिल्म में सैफ अली खान, करीना कपूर, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर ने काम किया है।

लाहौर (2010)

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सीन पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन कर दिया था। फिल्म में श्रद्धा दास, फारुक शेख और नफीसा अली ने काम किया था।

खिलाडी 786 (2012)

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के प्रोमो पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था। मूवी में अक्षय कुमार, असिन, मिथुन चक्रवर्ती, मनोज जोशी और राज बब्बर ने काम किया था।

अटैक 26/11 (2013)

पाकिस्तान के आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद द्वारा 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में कराए गए आतंकी हमले पर बेस्ड इस फिल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था। फिल्म में नाना पाटेकर ने लीड रोल प्ले किया था।

गोल्ड (2018)

पाकिस्तान ने इस फिल्म पर भी बैन लगा दिया था। फिल्म में 1947 के बंटवारे का जिक्र है, जिसके चलते इस मूवी को बैन कर दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुणाल कपूर ने काम किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *