Pakistani सिंगर ने Karan Johar पर लगाया चोरी का आरोप, लीगल एक्शन लेने की कही बात

Ranjana Pandey
3 Min Read

करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो का धमाकेदार ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन  और कियारा के अलावा अनिल कपूर नीतू कपूर लीड रोल में हैं. हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के एक गाने को लेकर करण जौहर मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं. पाकिस्तान के एक सिंगर ने करण पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाया है.

दरअसल करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर में एक गाने ने धूम मचा दी है. वो गाना है नच पंजाबन. अब इस गाने को लेकर पाकिस्तान के सिंगर ने करण पर निशाना साधा है. उन्होंने करण पर गाना कॉपी करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सिंगर और लेखक अबरार उल हक ने ट्वीट कर करण के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. उनका दावा है कि उनके गाने का इस्तेमाल बिना उन्हें क्रेडिट दिए किया गया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर गायक-गीतकार ने कहा है कि वो अपने हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जाएंगे.

अबरार उल हक ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने अपना गाना “नच पंजाबन” किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. इसलिए हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जाने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं. निर्माता करण जौहर को कॉपी गानों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है जिसकी अनुमति कतई नहीं दी जाएगी

 

फिलहाल फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई सफाई पेश नहीं की गई है. अबरार उल हक का गाना नाच पंजाबन साल 2002 में रिलीज हुआ था. ये सिंगर के हिट गानों में से एक है.बात करें फिल्म की तो इसके ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि ये फिल्म फुल फैमिली एंटरटेनर है. Jug Jugg Jiyo Trailer के रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 24 जून 2022 को रिलीज हो रही इस फिल्म में शादी और रिश्तों में उलझनों को दिखाया जाएगा. इस फिल्म से नीतू कपूर लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *