Panga Queen: इन स्टार्स के साथ कभी काम नहीं करेंगी Kangana Ranaut !

Ranjana Pandey
2 Min Read

Kangana Ranaut फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जिनका करीब-करीब हर तीसरे शख्स से कोई न कोई पंगा है. पर्दे पर तो उन्होंने कबड्डी से पंगा लिया था लेकिन असल में कभी वह अपने कोस्टार तो कभी यूं ही किसी से पंगे में उलझ जाती हैं. दरअसल, ज़्यादा बेबाक होना उन्हें अक्सर ही सुर्खियों में ले आता है. अब उनसे नाराज होने वाले सेलेब्स की लिस्ट बनाने निकलें तो एक लंबी फेहरिस्त तैयार हो जाएगी. इसमें करन जौहर से लेकर जावेद अख्तर तक के नाम शामिल हैं.

Aditya Pancholi के साथ कंगना का अफेयर रहा है जो काफी चर्चित रहा था. कंगना ने आदित्य पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे. इस वजह से मुश्किल है कि वो कभी कंगना के साथ काम करें.

कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका के दौरान आलिया भट्ट पर कमेंट किया था. उनका कहना था कि आलिया ने मणिकर्णिका को लेकर कुछ नहीं कहा. कंगना के आरोपों के बाद आलिया ने कहा था कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह कंगना से माफी मांगने को तैयार हैं. इस कोल्ड फाइट के बाद हमें लगता है कि इनका साथ काम करना मुश्किल है.

अफेयर, चैट लीक और एक दूसरे पर अलग-अलग तरह के इल्जाम लगाने वाले ऋतिक और कंगना एक साथ काम करेंगे ऐसी दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं है.

कंगना पर काला जादू करने का आरोप लगा चुके शेखर सुमन या उनके बेटे कभी बॉलीवुड की ‘क्वीन’ के साथ काम करेंगे ऐसा होना मुश्किल है.

‘पंगा’ ‘क्वीन’ कई बार कह चुकी हैं कि वह खान्स के साथ काम नहीं करना चाहतीं. वह शाहरुख, सलमान, और आमिर के साथ ऑफर की गई फिल्मों को रिजेक्ट भी कर चुकी हैं. ऐसे में मुश्किल ही है कि ये कभी साथ काम करें.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *