भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम मे जितनी बल्लेबाज की जरूरत होती है उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक गेंदबाज का होता है. ऐसे ही एक गेंदबाज हैं जिनकी बात आज हम आपके साथ करने जा रहे हैं जो भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज रह चुके हैं, इनका नाम है जहीर खान. आज हम जहीर खान के बारे में आपको सब कुछ बताने वाले हैं जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर उनके क्रिकेट करियर और उनके द्वारा बनाये गए रिकॉर्डस के बारे में….
जीवन परिचय
भारतीय टीम के सफल गेंदबाज रह चुके जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका जन्म महाराष्ट्र के श्रीरामपुरी के मराठा मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनकी मां का नाम जाकिया और उनके पिता का नाम बख्तियार खान है. जहीर खान का बचपन से ही क्रिकेट से बहुत ज्यादा प्यार था और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उसे ही अपना पैशन बना लिया.
जहीर खान का परिवार
सफलतम गेंदबाज रह चुके जहीर खान के फैंस उनके बारे में हर बार जानना चाहते हैं, चाहे वह उनका करियर हो या फिर उनका परिवार या फिर उनकी इनकम. जानकारी के अनुसार आप लोगों को बता दें कि जहीर खान के पिताजी का नाम बख्तियार खान है जो अपने जमाने के एक फोटोग्राफर थे.
इसके अलावा उनकी माता जी का नाम जायका खान है जो स्कूल में एक टीचर हैं. इनके परिवार में इनके दो भाई जीशान खान और अनीश खान भी रहते है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस और जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे और उनके दो बच्चे भी है.
शिक्षा
आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान का बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी में बीता है और उन्हें हर चीज का अभाव रहा है. लेकिन फिर भी इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई में मन बनाए रखा. इनकी प्रारंभिक शिक्षा न्यू मराठी प्राइमरी स्कूल और केजी सोमाया सेकंडरी स्कूल से हुई है.
जहीर खान की शादी
गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला और अपने सपने को भी साकार किया. इसके बाद उन्होंने अपनी निजी जिंदगी शुरू की और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर ली. जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी 23 नवंबर 2017 को हुई थी.
टेस्ट करियर
जहीर खान के टेस्ट करियर की बात करा था उन्होंने साल 2010 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके साथ ही उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 14 फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इन्होंने 92 टेस्ट मैचों के दौरान 127 पारियां खेली, जिसमे 11.94 के एवरेज से 1230 रन बनाए. इसके अलावा इन्होंने 92 मैचो की 165 पारियों में 311 विकेट लिए है.
वनडे करियर
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने साल 10 नवंबर 2000 को केन्या के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था और अंतिम वनडे मुकाबला 4 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ खेला. इसके अलावा इन्होंने 200 वनडे मैचों की 101 पारियों में 12 के औसत से 792 रन बनाए. इसके साथ उन्होंने 200 मैचों की 197 पारियों में 282 विकेट अपने नाम किए हैं.
T20 करियर
ने अपना पहला T20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2006 को खेला था और अंतिम मुकाबला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 2 अक्टूबर 2012 को खेला था. जहीर खान ने 17 मैचों की 4 पारियों में 13 रन बनाए है. इनकी खास बात यह है कि इन्होंने 17 टी20 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए है.
IPL करियर
जहीर खान ने 18 अप्रैल 2008 को अपना पहला आईपीएल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेला था और अंतिम आईपीएल मुकाबला 14 मई 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेला था. आईपीएल के 100 मैचों की 32 पारियों में इन्होंने 1l7 रन बनाए हैं और 100 मैचों की 99 पारियों में 102 विकेट अपने नाम किए हैं.