मशहूर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की काफी तारीफ की है। फिल्म की तारीफ करने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।
इस बात की जानकारी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने की है। शनिवार को अभिषेक अग्रवाल, विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर को अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में यह तीनों कलाकार प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं।
It was a pleasure to meet our Hon’ble Prime Minister Shri. Narendra Modi Ji.
What makes it more special is his appreciation and noble words about #TheKashmirFiles.
We’ve never been prouder to produce a film.
Thank you Modi Ji 🙏 @narendramodi @vivekagnihotri #ModiBlessedTKF 🛶 pic.twitter.com/H91njQM479
— Abhishek Agarwal🇮🇳 (@AbhishekOfficl) March 12, 2022
ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने बताया है कि पीएम मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। जो चीज इसे और खास बनाती है वह है ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में उनकी सराहना और नेक शब्द। हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने के लिए गर्वित नहीं हुए हैं। शुक्रिया मोदी दी।’ अभिषेक अग्रवाल ने अपने इस ट्वीट पर पीएम मोदी को भी टैग किया है।
बात करें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तो फिल्म में नब्बे के दौर में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट करने के अलावा लिखा भी है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे कई मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म का काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।