अरबों के मालिक हैं पोन्नियिन सेल्वन की एक्टर विक्रम, सैलरी से नेटवर्थ तक जानकर रह जाएंगे हैरान

Ranjana Pandey
3 Min Read

कुछ समय पहले रिलीज हुई फ़िल्म पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छी कमाई की।इस फ़िल्म के सूपर हिट होने के बाद इस फ़िल्म के कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं। आज हम पोन्नियिन सेल्वन के लीड एक्टर तमिल के सुपरस्टार विक्रम के बारे मे जानेंगे। तमिल के सुपरस्टार विक्रम पोन्नियिन सेल्वन की अपार सफलता के बाद अपनी लोकप्रियता में काफी इजाफा देख रहे हैं।

उनकी लोकप्रियता के बढ़ने इसका कारण इन बेहतरीन अभिनय रहा। 56 वर्षीय यह एक्टर लोकप्रियता के मामले में नहीं बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी काफी आगे निकल चूके है।विक्रम एक अरबपति एक्टरों में से एक है। आज हम जानेगे विक्रम के अलग अलग सोर्स ऑफ इनकम, जिसने उन्हें अरबपति बनाया।

विक्रम तमिल के बहुत बड़े सुपरस्टार में से एक है। लोग उनकी अदाकारी के कायल रहे हैं। उन्होंने कई फ़िल्में की हैं। वह अपनी एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोबरा फ़िल्म उन्होंने अभिनय करने के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। बात करे पोन्नियिन सेल्वन की तो विक्रम ने इस फ़िल्म के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

विक्रम अपनी किसी भी फ़िल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करते हैं। फ़िल्मों से कमाई के अलावा वह ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी काफी पैसे कमाते हैं। वह पार्ले ज, कोका कोला के साथ साथ इस कई अन्य और ब्रांड्स को भी प्रोमोट करते हैं। इन ब्रैंड एंडोर्समेंट के वह 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

फ़िल्मों और एंडोर्समेंट से विक्रम की अधिकतर कमाई होती है। इस तमिल ऐक्टर्स को अपनी जिंदगी लार्जर देन लाइफ जीने की आदत है। विक्रम अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं। उन्होंने सिनेमा को अपने पूरा जिंदगी दी है। आज उसकी बदौलत ही उनका नेटवर्थ 151 करोड़ रुपया का हो चुका है। अगर हम देखे तो विक्रम को गाड़ियों का बेहद शौक है।

उनके पास तरह तरह की गाड़ियों का कलेक्शन है है। इससे तमिल एक सुपरस्टार को अपने सवारी बदलते कई बार देखा गया है। उनके पासऑडी R8, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, ऑडी Q7 और ऑडी A4 जैसी कारे हैं. इनमें Audi R8 सबसे महंगी है, जिसकी क़ीमत क़रीब 2.30 करोड़ रुपये है. वहीं, Toyota Land Cruiser Prado भी विक्रम के पास है. इस कार की क़ीमत 96 लाख रुपये से ज़्यादा है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *