बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरने के लिए अभिनेत्री न जाने क्या क्या हथकंडे अपनाती है उन्ही अभिनेत्रियों में पूनम पांडे भीं शामिल है ये आए दिन अपने लुक के चलते सुर्खियों में रहती है अभिनेत्री को हाल में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है इसके बाद इनके किलर लुक के चर्चे भी बी टाउन में होने लगे। पूनम एयरपोर्ट पर काफी ग्लैमरस नजर आ रही इनके लुक को देखने के बाद लोगो को उर्फी के लुक की यादें तरोताजा हो गया क्योंकि लोगो को पूनम और उर्फी में लुक काफी समानता नजर आई।
उर्फी आमतौर पर हद से ज्यादा रिवीलिंग कपड़ो में नजर आती है।उसे देखकर तो बस यही कहा जा सकता है कि पूनम भी उर्फी के नक्शे कदम पर चल पड़ी है।पूनम क्लीवेज फ्लॉन्ट करते नजर आई अभिनेत्री व्हाइट जींस ,ओपन शर्ट ,ब्लैक शूज और ब्लैक ब्रालेट में कहर ढा रही थी।हाईबन, शेड्स ने पूनम के लुक को और स्टाइलिश और आकर्षक बना दिया था। पूनम के खास लुक को देखकर फैंस गर्मजोशी से अपना रिएक्शन दे रहे है।
पूनम का यूं रिलीविंग ब्रालेट में नजर आना कुछ लोगो बिलकुल भी पसंद नहीं आया नतीजा वो अभिनेत्री को ट्रोल करने लगे।पूनम बेहद कूल अंदाज में कैमरा पर्सन के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही थी।उनकी किलर स्माइल फैंस को घायल करने के लिए काफी थी।ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूनम को उनके आउटफिट के चलते ट्रोल किया गया है।अभिनेत्री अपने अजीबोगरीब कपड़े के चलते अक्सर सुर्खियों में होती है।पूनम ने बॉलीवुड में इक्का दुक्का फिल्मे की है।
जिसमे वो हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में देखी गई। अभिनेत्री को सुर्खियों में रहने का खासा शौक है वो सुर्खियों में रखने की कोई न कोई वजह खुद तलाश लेती है।बॉलीवुड में इनकी गिनती सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में होती है।अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहती है।फैंस इनके एक झलक पाने के लिए इनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालते रहते है।