पहले दिन ही इस वेब सीरीज ने तोड़ा रिकॉर्ड, अमेजॉन प्राइम की ये वेब सीरीज 3700 करोड़ की लागत से हुई है तैयार

Durga Pratap
3 Min Read

Popular Web Series: वर्तमान समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म ही है, जिस पर अधिकतर दर्शक वेब सीरीज और मूवीस देखते रहते हैं. हर दिन ओटीटी प्लेटफार्म का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. चाहे आप इसे कैमरे का कमाल कह सकते हैं या दर्शकों की रुचि वाला कंटेंट यहां पर मिल जाता है. दुनिया की महंगी से महंगी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी है.

 

हाल ही में ऐसी ही एक वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज का नाम है, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर.’ इस वेब सीरीज के अब तक 2 एपिसोड अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किए जा चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है और इसे हर जगह काफी पसंद किया जा रहा है. इसी कारण मेकर्स इस पर करोड़ों का खर्च कर रहे हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी भारत में इस वेब सीरीज को प्रमोट किया था.

लेट्सगो नामक ग्लोबल ओटीटी चैनल के द्वारा इस पॉपुलर वेब सीरीज का बजट बताया गया है, जिसे जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ का बजट 3700 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

इस वेब सीरीज के दो एपिसोड रिलीज होने के बाद भी यह दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई हैं. इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.इसके अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज को व्यूज के आधार पर अब तक की सबसे बड़ी वेब सीरीज करार दे दिया है. अमेजॉन प्राइम वीडियो के मुताबिक पहले ही दिन इस वेब सीरीज को लगभग 2.5 करोड लोगों ने देख लिया था.

इसी कारण इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो सबसे बड़ी वेब सीरीज घोषित कर चुका है. अब तक इस वेब सीरीज को लगभग 240 देशों में रिलीज कर दिया गया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *