हाल ही में बिहार के पटना रेलवे जंक्शन पर एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है. पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 प्लेटफार्म के एक टीवी स्क्रीन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगी. उसी समय प्लेटफार्म पर कई सारे यात्री ट्रेन का इंतजार भी कर रहे थे.जानकारी से पता चला है कि प्लेटफार्म पर लगी जिस टीवी स्क्रीन पर रेलवे से संबंधित जानकारी और विज्ञापन आते थे. लेकिन इस पर अचानक से पोर्न वीडियो चलने लगा जो 3 मिनट तक चलता ही रहा.
लेकिन अचानक चले इस पोर्न वीडियो को देखने के बाद स्टाफ ने तुरंत ही इसे बंद करवाया और अधिकारियों ने जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. ऐसे ही यह मामला संज्ञान में है तो रेलवे द्वारा इस विज्ञापन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.
कैसे चली पोर्न वीडियो?
आप लोगों को बता दें कि पटना जंक्शन की इस टीवी स्क्रीन पर एडवरटाइजमेंट कंपनी द्वारा विज्ञापन चलाया जाता है. टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन और रेलवे से संबंधित जानकारी देने का जिम्मा दत्ता कम्युनिकेशन का था. जानकारी में पता चला कि इससे कंपनी को टीवी पर विज्ञापन देना था लेकिन उसके कर्मचारी पोर्न वीडियो देख रहे थे. इसके बाद जल्दबाजी में काम करते हुए उन्हें कर्मचारियों से अचानक टीवी स्क्रीन पर पोर्न वीडियो स्टार्ट हो गया. पटना जंक्शन पर यह वीडियो अचानक चलने के बाद वहां बैठे यात्री हैरान रह गए. इसके बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया.
संबंधित एजेंसी के खिलाफ हुई FIR
जब इस मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों को चली तो उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को कहकर इस वीडियो को तुरंत रुकवाया. इसके बाद तुरंत ही विज्ञापन एजेंसी तथा कम्युनिकेशन को फोन करें इस बारे में पूछा गया. इसके बाद आरपीएफ नेदानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को इस मामले की जानकारी दी जिन्होंने दत्ता कम्युनिकेशन कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया. इस कंपनी के ऑपरेटर और संबंधित स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अधिकारियों में हड़कंप, जाँच जारी
जानकारी से पता चला है कि यह पोर्न वीडियो केवल प्लेटफार्म नंबर 10 के एक टीवी स्क्रीन पर ही चल रही थी. हालांकि ये विज्ञापन एजेंसी की लापरवाही है. देखा जाए तो प्लेटफार्म पर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी तरह के लोग बैठे हुए रेल का इंतजार कर रहे होते हैं. ऐसी सार्वजनिक जगहों पर लगातार 3 मिनट तक पोर्न वीडियो चलना बहुत ही चिंताजनक विषय है. इसके बाद दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी के स्टाफ से लगातार पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार ऐसी गलती कैसे हुई?