आज के समय में हर कोई अपनी सैलरी से ज्यादा कमाना चाहता है। ऐसे में निवेश के जरिये वह अपने इनकम को भी बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बताएंगे जहां पति-पत्नी एक साथ मिलकर निवेश कर के शानदार कमाई कमा सकते हैं।
ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जो निवेशक को हर महीने इनकम की गारंटी देती है. Post Office की इस मंथली इनकम स्कीम में रिटर्न भी शानदार मिलता है।
किया है स्कीम पोस्ट ऑफिस की
आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर ज्वाइंट खालते हैं तो 15 लाख रुपये के निवेश पर सालाना ब्याज 1,11,000 रुपये मिलेगा। हर महीने आपको 9,250 रुपये की पेंशन मिलेगी, ये आपके ब्याज का ही पैसा है। आपका निवेश पोस्ट ऑफिस की स्कीम में सुरक्षित रहता है।
जॉइंट अकाउंट में भी हो सकता है लाभ
पति-पत्नी के साथ मिलकर आप पोस्ट ऑफिस में ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अकाउंट ओपन करने के बाद आप अकाउंट में मौजूद में बैलेंस पर मिल रहे इंटरेस्ट से ही अच्छी इनकम कमा सकते हैं। हम आपको मंथली इनकम स्कीम के बारे में बता रहे हैं।
इस स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करना है। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर 9,250 रुपये मिलेंगे। ये राशि पति-पत्नी को अलग-अलग मिलेगा। वैसे तो आप इस स्कीम में ज्वाइंट और सिंगल दोनों अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में बड़े गई ब्याज की दर
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए 5 साल की पोस्ट ऑफिस की RD पर अब 6.5 फीसदी की बजाय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस आरडी का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट में निवेश के लिए अवधि के बहुत विकल्प हैं।
उपलब्ध ब्याज़ दरें नीचे है। (अवधि ब्याज़ दर (01.10.2023 से लागू)
- 1 वर्ष 6.9%
- 2 वर्ष 7.0%
- 3 वर्ष 7.0%
- 5 वर्ष 7.5%
स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें: वर्ष 2023
स्मॉल सेविंग स्कीम ब्याज़ दर अवधि
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट(5 वर्ष) 7.5% 5 साल
किसान विकास पत्र 7.5% 30 महीने की लॉक-इन अवधि
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड 7.1% 15 साल
सुकन्या समृधि योजना 8.0% 21 साल