भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा हर उम्र के लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाई जा रही है। इसी तरह की एक स्कीम है जिसमें अगर आप निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 9250 रुपए की इनकम हो सकती है। Post Office की इस स्कीम से आपको हर महीने इनकम आएगी।
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही ए एक सरकारी योजना है जिसका नाम मंथली इनकम स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर आपको सालाना 7.4% ब्याज दिया जा रहा है।
5 साल के लिए करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस शानदार स्कीम में केवल पैसे सुरक्षित ही नहीं रहते, बल्कि बैंकों के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिलता है। अगर आप पाँच साल के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस शानदार स्कीम में केवल पैसे सुरक्षित ही नहीं रहते, बल्कि बैंकों के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिलता है. अगर आप 5 सा ल के लि ए नि वेश करना चा हते हैं तो ये फा यदे का सौ दा सा बि त हो सकती है. पो स्ट ऑफि स की मंथली सेविं में आप सिं गल अका उंट के जरि ये कम से कम 1,000 रुपये और अधि कतम 9 ला ख रुपये तक नि वेश कर सकते हैं. वहीं अगर आपज्वा इंट अका उंट ओपन करा ते हैं, तो फि र इसमें अधि कतम नि वेश की सी मा 15 ला ख रुपये तक तय की गई है. या नी पति -पत्नी दो नों मिलकर ज्वा इंट खा ते में 15 ला ख रुपये तक नि वेश कर सकते हैं. ज्वा इंट खा ते में अधि कतम ती न लो ग नि वेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं की तरह पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में भी खाता खुलवाना बेहद आसान है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना होगा और भरे हुए फॉर्म से खाता खुलवाने के लिए निर्धारित राशि नकद या चेक से जमा करनी होगी। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
Post Office MIS स्कीम की खास बातें
Post Office की इस योजना में आप न्यूनतम ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। अगर सिंगल अकाउंट की बात करें तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में कितना 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
अगर आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये इन्वेस्ट करते है तो आपको हर महीने 5,500 रुपये इनकम होगी और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये निवेश करते है तो आपको 9,250 रुपये मंथली इनकम होगी। इसमें माता-पिता या अभिभावक द्वारा किसी बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है।
MIS की कुछ जरूरी बातें
अगर आप Post Office की MIS योजना को समय से पहले बंद करते है तो इसमें 1 साल बाद बंद करने पर 2 प्रतिशत चार्ज काटा जायेगा। जबकि आप इसे 3 साल बाद बंद करते है तो 1 फीसदी चार्ज काटा जायेगा।