भारत के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस से लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। प्रभु देवा ना सिर्फ एक मशहूर कोरियोग्राफर है बल्कि वह बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक सफल डायरेक्टर भी है जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
उन्होंने बतौर निर्देशक फिल्म ‘वांटेड’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान नजर आए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। इसके बाद प्रभु देवा ने अपने करियर में ‘एक्शन जैकसन’, ‘दबंग-3’ और ‘राउडी राठौर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई। आज प्रभु देवा अपना 49वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे हम आपको बताने जा रहे उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं कोरियोग्राफी
बता दें, प्रभु देवा ने साल 1994 में उर्वशी-उर्वशी गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक तहलका मचा दिया। उन्होंने अपने बेहतरीन स्टाइल से अपनी एक खास पहचान बनाई और वह अभी तक करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी चुके हैं। वहीं उनके पिता और दोनों भाई राजू सुंदरम और नागेंद्र भी मशहूर कोरियोग्राफी है।
अब तक प्रभु देवा रासइया, डबल्स, संतोषम, H2O, वन टू थ्री, अग्निवर्षा, स्टाइल, परंभा, लव बर्ड्स, मिस्टर रोमियो, लवस्टोरी 1999, टाइम, जेम्स पांडू, उरुमी, एबीसीडी, देवी जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुके हैं।
फिल्मों की तरह प्रभु देवा की पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में
अपने किलर डांस मूव्स के लिए मशहूर प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया तो वही पर्सनल लाइफ उनकी काफी उथल-पुथल रही। प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता के साथ शादी रचाई थी और उनके तीन बच्चे हुए लेकिन साल 2008 में कैंसर की वजह से उनके एक बेटे की मौत हो गई।
शादीशुदा होने के बावजूद प्रभु देवा साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा को दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं बल्कि दोनों की शादी तक की खबरें भी उड़ चुकी थी और कहा जा रहा था कि दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। हालांकि इसी बीच प्रभु देवा की पत्नी ने उन्हें भूख हड़ताल की धमकी दी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी और फिर प्रभु देवा मुंबई आकर बस गए।
मुंबई आने के बाद भी प्रभु देवा ने नयनतारा का साथ नहीं छोड़ा और दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। इतना ही नहीं बल्कि खुद प्रभु देवा ने मीडिया के सामने आकर नयनतारा के साथ अपने रिश्ते की बात कबूल ली थी।
ऐसे में फिर लता ने साल 2011 में प्रभु देवा को तलाक दे दिया लेकिन साल 2015 में कुछ ऐसा हुआ कि नयनतारा ने भी प्रभु देवा को छोड़ विग्नेश शिवन के साथ शादी रचा ली। इसके बाद प्रभु देवा की जिंदगी में काफी बवाल हो गया था।
सीक्रेट तरीके से की दूसरी शादी
नयनतारा से अलग होने कई दिनों बाद साल 2020 में लॉकडाउन के समय प्रभु देवा ने मुंबई बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। इन दोनों की प्रेम कहानी उस वक्त शुरू हुई जब अधिक डांस की वजह से प्रभुदेवा की पीठ और पैरों में खिंचाव आने लगा था। इसी दौरान प्रभु देवा और हिमानी की मुलाकात हुई और हिमानी ने ही प्रभुदेवा का ट्रीटमेंट किया था। लंबे समय तक डेट करने के बाद फिर इन्होने शादी रचाने का फैसला किया।