आईपीएल के सोलवे सीजन के दौरान टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक नई मुसीबत ने घेर लिया है। इस आईपीएल के दौरान पृथ्वी की परेशानियां कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।
पहले देखा गया था कि अपने प्रदर्शन के कारण पृथ्वी को काफी समय से भारतीय टीम से बाहर किया हुआ था और तब से यह आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के द्वारा वापसी करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस सब मुसीबतों के साथ पृथ्वी शॉ के सामने एक और नई परेशानी आ गई है। दरअसल पृथ्वी के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि यह शिकायत किसने दर्ज की है ?
सोशल मीडिया प्रभावकार ने की शिकायत दर्ज
बता दें कि पृथ्वी शॉ के खिलाफ यह रिपोर्ट सोशल मीडिया प्रभावकार सपना गिल ने दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट में सपना ने पृथ्वी शॉ और पृथ्वी के सबसे करीबी दोस्त आशीष सुरेंद्र को आरोपी का बताया है। सपना गिल ने कहा है कि पृथ्वी ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इस शिकायत को दर्ज करने के साथ-साथ उन्होंने सरकारी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखायी है जिसके बाद पृथ्वी शॉ के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509 और 324 के तहत पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है।
सपना गिल ने पृथ्वी और उनके दोस्त के साथ-साथ मुंबई पुलिस के अधिकारी सतीश कवरंकर और भगवत गरांदे के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कहा गया है कि उन्होंने अभी तक सपना द्वारा लिखाई गयी शिकायत पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है लेकिन अब बताया जा रहा है कि सपना की शिकायत पर 17 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है।
पृथ्वी शॉ है अच्छे बल्लेबाज़
आईपीएल 2023 के मैचों के दौरान देखा गया है कि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं और इन दोनों मुकाबले में पृथ्वी शॉ का बल्ला बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाया है लेकिन पृथ्वी को वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। उनका बल्ला मैदान में धूम मचाता हुआ दिखायी देता है। पृथ्वी शॉ ने कई बार आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच की बहुत ही अच्छी शुरुआत की है और अब इनसे टीम उम्मीद लगा रही है कि वे आगामी मुकाबलों में अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।