बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra और उनके पति Nick Jonas ने धमाकेदार Holi Party ऑर्गेनाइज की थी.प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों ने ही अपनी होली पार्टी की शानदार तस्वीरें शेयर क हैं. इन फोटोज में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
1. रोमांटिक होली
प्रियंका चोपड़ा ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. जिनमें रंगों में पूरी तरह डूबी प्रियंका, निक को किस करती नजर आ रही हैं.
2. ट्रेडिशनल अवतार में प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा होली पार्टी में व्हाइट रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहने दिखाई दीं. उनकी ये ड्रेस होली के रंगों से रंगी दिखाई दी
3. निक जोनस पर भी होली का खुमार
वहीं, भारतीय ना होते हुए भी निक जोनस भी जोरदार अंदाज में होली सेलीब्रेट करते दिखे. उन्होंने किस कदर रंग खेला है इसका सबूत उनकी ये तस्वीर है.
4. पार्टी में जमकर हुई मस्ती
निक और प्रियंका की होली पार्टी में फैमिली के लोगों के साथ कई दोस्त भी शामिल हुए और सभी ने जमकर इंजॉय किया.
5. पार्टी में खास इंतजाम
प्रियंका निक ने लॉस एंजलिस स्थित अपने घर में ये पार्टी रखी थी और पार्टी में म्यूजिक, ड्रिंक्स और मिठाइयों के साथ-साथ रंगों से भरा एक तालाब भी था.