Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. वह किसी ना किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. प्रियंका ने अपने करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं और हॉलीवुड में भी इन्होंने नाम कमाया है. लेकिन प्रियंका के करियर की एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें एक्टिंग करके वह पछता रही हैं. जब प्रियंका को इस फिल्म में लेडी विलेन का रोल दिया तो वह खुद हैरान रह गई और बाद में बुरी तरह रोने लगी.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा के इस किस्से का खुलासा बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने किया है. सुनील दर्शन ने बॉलीवुड की कई फिल्मे डायरेक्ट की है. यह बात है अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा स्टारर ऐतराज फिल्म की. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अमरीश पुरी और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को नेगेटिव किरदार निभाने के लिए मिला था. जिसे सुनकर प्रियंका बुरी तरह रोने लगी. फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है. सुनील दर्शन ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि, “अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही ऐतराज फिल्म करने के लिए मना कर रहे थे. लेकिन मैंने उन दोनों को कन्वेंस किया. अक्षय कुमार को पैसों से प्रॉब्लम थी. तो मैंने समझा है एक फिल्म में कम पैसा कमाना कोई ज्यादा मायने नहीं रखता. प्रोजेक्ट के बारे में सोचो.”
सुनील दर्शन ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा को मैंने एक नेगेटिव के रोल के लिए ऑफर किया था. इस बात से वह बहुत घबरा गई और घर जाकर रोने लगी. मैंने कहा घर जाकर सो जाओ चिंता की कोई बात नहीं है. तुम सुबह सो कर उठ जाओगी तो मेरे ऑफिस आ जाना. यह बात मैंने उन्हें उस रोल की इंपोर्टेंस के बारे में बताया और उन पर यह रोल निभाने का दबाव डाला. इसके बाद दोनों ने ऐतराज फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ऐतराज 2004 में आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया.