अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी, ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग हुई शुरू, रश्मिका मंदाना ने शेयर की मुहूर्त की फोटो

Shilpi Soni
3 Min Read

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को रिलीज़ के बाद दक्षिण भारतीय लोगों का काफी प्यार मिला था जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और लोगो के द्वारा फिल्म के दूसरे पार्ट की मांग होने लगी थी। जिसके बाद फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के मेकर्स द्वारा इसके सीक्वल की घोषणा की गई थी। बता दे की फिल्म फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल की घोषणा के बाद से ही लोग इस से जुड़े अपडेट्स का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन अब फैंस के लिए फिल्म को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आयी है।

दरअसल, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’  के सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 22 अगस्त यानी सोमवार को शूटिंग शुरू होने के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग शुरू होने से पहले हुई पूजा

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के शुरू होने के पहले देवताओं और क्लैपबोर्ड की एक झलक लोगों के साथ साझा की, इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘पुष्पा 2, लेट्स गो।’ बता दें कि इससे पहले रविवार को फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट पोस्टर साझा किया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है।

मेकर्स द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे और जमकर इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे।  एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पा राज वापस आ गया है !!!! ‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ फिर आग लगाने आ रहा है पुष्पा’। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन, फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ अगस्त 2023 में बड़े पर्दे पर आने वाली है। मालूम हो की  फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की फिल्म का बजट 500 करोड़ के करीब होने वाला है। खाली फिल्म के प्रमोशन में 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने है। ‘पुष्पा 2’ कुल 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *