‘पुष्पा’ ने बदल दी आईपीएस ‘भंवर सिंह’ की किस्मत, Irfan Khan को देख छोड़ दी थी इंजीनियरिंग

Shilpi Soni
4 Min Read

दक्षिण भारतीय फिल्मों ने इन दिनों हिंदी दर्शकों के बीच काफी धूम मचाई हुई है। जहां बॉलीवुड की फिल्में अपनी लागत निकालने में ही हांफती दिख रही हैं। वहीं साउथ स्टार्स की मूवीज ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। हाल ही में एक फिल्म आई थी जिसके डायलॉग तो अब तक दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं।

फिल्म का नाम ‘पुष्पा द राइज’ था। इसमें अल्लू अर्जुन का एक्शन हो या रश्मिका मंदाना का अल्हड़पन, दर्शकों को सबकुछ भा गया। हालांकि इस मूवी में एक कलाकार और दिखा जिसके सिर पर बाल नहीं थे। वो आईपीएस भंवर सिंह के किरदार में नजर आया। जानें कौन है वो एक्टर जिसकी पुष्पा फिल्म के बाद किस्मत ही बदल गई।

50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके फहाद फाजिल

अभिनेता फहाद फाजिल ही ‘पुष्पा’ फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उनको असली पहचान इसी फिल्म से मिली है। कम ही लोगों को पता होगा कि वो 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं हालांकि फिल्म पुष्पा के बाद तो उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।

‘पुष्पा द राइज’ फिल्म के ट्रेलर में फहाद कहीं नजर नहीं आए थे हालांकि जब फिल्म में उनकी एंट्री हुई तो उनके लुक ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। गंजा सिर और आईपीएस की वर्दी में उनकी एंट्री सरप्राइज से कम नहीं थी। ‘पुष्पा 2’ में भी उनकी जबरदस्त टक्कर अल्लू अर्जुन से होने जा रही है।

पहली फिल्म हो गई थी सुपर फ्लॉप

अभिनेता फहाद भले ही हिन्दी दर्शकों के लिए नए हों लेकिन वो मलयालम सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं। वो मलयालम सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर फाजिल के बेटे हैं। उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्म बतौर हीरो की थी। इस फिल्म का नाम ‘कैयेतन दूरत’ था। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी।

ये फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद फहाद ने एक्टिंग लाइन से दूरी बना ली थी। वो अपनी पढ़ाई पूरी करने अमेरिका चले गए थे। उन्होंने मान लिया था कि एक्टिंग करना उनके बस की बात नहीं है। वो अमेरिका से इंजीनियरिंग करने चले गए और 7 साल तक फिल्मों से दूरी बनाकर रखी।

इरफान से हुए प्रभावित, पुष्पा ने बदली किस्मत

अमेरिका में रहते हुए एक बार उन्होंने ‘यू होता तो क्या होता’ फिल्म की डीवीडी खरीदी। फिल्म में एक किरदार सलीम रााजाबली का आया। इस किरदार को वो देखते ही रह गए। उन्होंने अपने दोस्त से पूछा ये कौन है तो पता लगा इनका नाम इरफान खान है। इरफान की सहज एक्टिंग देखकर उनके मन में दोबारा एक्टिंग का ख्याल आया।

फहाद दोबारा भारत लौटे और उन्होंने फिल्मों में काम शुरू कर दिया। उनके अभिनय को सराहा भी गया हालांकि पुष्पा के बाद तो उनकी किस्मत बदल गई। वो सोशल मीडिया पर छा चुके हैं। फिल्म के अगले भाग में भी अल्लू से उनकी टक्कर होने वाली है। वहीं फहाद फाजिल 3 जून को आने वाली फिल्म ‘विक्रम’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कमल हासन भी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *