‘पुष्पा’:द राइज ने तोड़ा 2021 बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन रिकॉर्ड, 3 दिनों में ही कमाए 173 करोड़

Deepak Pandey
3 Min Read

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। देशभर में फिल्म के प्रति उत्साह देखने को मिला है। पुष्पा 17 दिसंबर को पूरे भारत में रिलीज हुई। इस फिल्म को शुरु में खराब कमेंट्स मिले लेकिन पैन इंडिया की इस फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया। पुष्पा को मेकर्स ने दो भागों में बनाया है। पहले हिस्से में अभिनेता अल्लू के संघर्ष को दिखाया गया है। जिसे दर्शकों के बीच रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म के आखिर में सीक्वल की दूसरी कड़ी के नाम का भी ऐलान हो गया है। ‘पुष्पा’ के सीक्वल का शीर्षक ‘पुष्पा: द रूल’ होगा।

Pushpa box office collection Day 1: Allu Arjun film collects Rs 50 crore on its opening day - Movies News

‘पुष्पा’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, लेकिन उन्होंने सीक्वल का नाम गुप्त रखा था। अब जब फिल्म का पहला भाग रिलीज हो चुका है, तो इसके सीक्वल के टाइटल का भी खुलासा हो गया है।फिल्म का दूसरा हिस्सा भी जबरदस्त होगा। इसमे अभिनेता फहाद फाजिल की भूमिका को ज्यादा मजबूती के साथ दिखाया जाएगा।Pushpa: The Rise UPDATES: Allu Arjun on his movie's clash with Spiderman: We should celebrate cinema | PINKVILLA

 

वहीं नाम से ही पता चलता है कि पुष्पा अब लोगों पर कैसे राज करेगा।इसका चित्रण होगा। जिन लोगों ने पहले भाग को देखा होगा, उन्होंने अनुमान लगाया होगा कि अगली कड़ी क्या हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि इसका सीक्वल लाल चंदन तस्करी रैकेट के सरगना के रूप में पुष्पा राज की यात्रा को बयां करेगा। दूसरे भाग का शीर्षक ‘पुष्पा: द रूल’ भी यही संकेत देता है।Pushpa Box Office: Allu Arjun's rise in Hindi belts suggest that he is ready to rule | PINKVILLA

पुष्पा फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वो कारनामा किया है जो शायद इस साल कोई दूसरी फिल्म नहीं कर पाई और न ही कर सकेगी। इस फिल्म ने साल 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यहां तक कि फिल्म ने ‘मास्टर’ और ‘स्पाइडर मैन’ को भी पछाड़ दिया है।Pushpa box office collection Day 2: Allu Arjun film rakes in Rs 100 crore worldwide - Movies News

‘पुष्पा’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है।यदि पूरी दुनिया की बात करें तो पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड थियेटर्स में 71 करोड़ का कलेक्शन छू लिया। जो कि अब तक के किसी भी रिलीज हुई फिल्म से काफी ज्यादा है। वहीं इस फिल्म से रश्मिका मंदाना पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने आई हैं। अल्लू और रश्मिका की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में रश्मिका का नाम श्रीवल्ली है।Pushpa: The Rise makers decided to remove controversial scene featuring Allu Arjun Rashmika Mandanna | अब थिएटर में नहीं दिखेगा अलु अर्जुन-रश्मिका का बोल्ड चेस्ट टचिंग सीन, फैन्स की ...

फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी तस्कर गैंग से जुड़ी हुई है। इस हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *