साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। देशभर में फिल्म के प्रति उत्साह देखने को मिला है। पुष्पा 17 दिसंबर को पूरे भारत में रिलीज हुई। इस फिल्म को शुरु में खराब कमेंट्स मिले लेकिन पैन इंडिया की इस फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया। पुष्पा को मेकर्स ने दो भागों में बनाया है। पहले हिस्से में अभिनेता अल्लू के संघर्ष को दिखाया गया है। जिसे दर्शकों के बीच रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म के आखिर में सीक्वल की दूसरी कड़ी के नाम का भी ऐलान हो गया है। ‘पुष्पा’ के सीक्वल का शीर्षक ‘पुष्पा: द रूल’ होगा।
‘पुष्पा’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, लेकिन उन्होंने सीक्वल का नाम गुप्त रखा था। अब जब फिल्म का पहला भाग रिलीज हो चुका है, तो इसके सीक्वल के टाइटल का भी खुलासा हो गया है।फिल्म का दूसरा हिस्सा भी जबरदस्त होगा। इसमे अभिनेता फहाद फाजिल की भूमिका को ज्यादा मजबूती के साथ दिखाया जाएगा।
वहीं नाम से ही पता चलता है कि पुष्पा अब लोगों पर कैसे राज करेगा।इसका चित्रण होगा। जिन लोगों ने पहले भाग को देखा होगा, उन्होंने अनुमान लगाया होगा कि अगली कड़ी क्या हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि इसका सीक्वल लाल चंदन तस्करी रैकेट के सरगना के रूप में पुष्पा राज की यात्रा को बयां करेगा। दूसरे भाग का शीर्षक ‘पुष्पा: द रूल’ भी यही संकेत देता है।
पुष्पा फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वो कारनामा किया है जो शायद इस साल कोई दूसरी फिल्म नहीं कर पाई और न ही कर सकेगी। इस फिल्म ने साल 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यहां तक कि फिल्म ने ‘मास्टर’ और ‘स्पाइडर मैन’ को भी पछाड़ दिया है।
‘पुष्पा’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है।यदि पूरी दुनिया की बात करें तो पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड थियेटर्स में 71 करोड़ का कलेक्शन छू लिया। जो कि अब तक के किसी भी रिलीज हुई फिल्म से काफी ज्यादा है। वहीं इस फिल्म से रश्मिका मंदाना पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने आई हैं। अल्लू और रश्मिका की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में रश्मिका का नाम श्रीवल्ली है।
फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी तस्कर गैंग से जुड़ी हुई है। इस हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है।