साउथ की फिल्मों का क्रेज आजकल लोगों के बीच काफी फेमस होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के सभी कलाकारों ने लोगों के बीच अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी थी। बता दें इसी फिल्म के एक कलाकार सुनील जिन्होंने निगेटिव रोल अल्लू अर्जून के अपोजिट किया था, उसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इसी वजह से अब सुनील को लेकर एक खबर सामने आ रही है।
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में मुख्य विलन के रोल में नजर आए सुनील जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। लगभग हर तेलुगु फिल्म में कॉमेडियन का किरदार निभाने वाले सुनील ने ‘पुष्पा’ में रेड सैंडलवुड स्मगलर ‘मंगलम श्रीनु’ का रोल प्ले किया था।
सुनील ने बॉलीवुड से दो ऑफर किए साइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद सुनील को बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से दो ऑफर सुनील ने साइन भी कर दिए हैं। एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया है की पुष्पा की वजह से अब उन्हें तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री से भी ऑफर मिलने लग गए हैं। ‘पुष्पा’ फिल्म के बाद से सुनील को दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी मिली है। फिल्म में उनके किरदार को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
बता दें सुनील अधिक्तर फिल्मों में कॉमिक रोल को ज्यादा करते हुए नजर आ चुके है हालांकि सुनील ने साल 2010 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की ‘मर्यादा रमन्ना’ में पहली बार निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके अलावा कई फिल्मों में वे लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, हाल ही में उनकी ‘जक्कन्ना’ जैसी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, जिससे उन्हें फिर से सहायक भूमिकाएं निभाने को मिलीं।
‘पुष्पा: द राइज’ की सुपर सफलता के बाद अब वे निगेटिव किरदारों के साथ ट्रैक पर वापस आते दिख रहे हैं लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा की सुनील एक कमाल के अभिनेता है, जिन्होंने अपने अभिनय से एक से बढ़कर किरदारों को बेहद ही अच्छे से निभाया और वो सभी फिल्में सुपरहिट भी साबित होती रही है। विलन के रूप में सुनील जितनी भी फिल्में कर रहे हैं, वे सभी सुपरहिट हो रही हैं। जिसमें ‘कलर फोटो’, ‘डिस्को राजा’ और ‘पुष्पा’ का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ में सुनील का किरदार और भी बेहतर और बड़ा होगा।