यह छोटी सी डिवाइस आपके घर के बिजली बिल को कर देगी आधा और साल भर में कर देगी लाखो की बचत

Ranjana Pandey
3 Min Read

हर दिन गर्मी एक अलग ही रिकॉर्ड तोड़ रही है जिसके कारण इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है जिससे लोग खुद को ठंडा रख सकें. गर्मियों के मौसम में AC चलाना बहुत जरूरी हो जाता है और तमाम कोशिशों के बाद भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आने लगता है. हम आपके लिए एक ऐसा इलाज लाए हैं जो आपको एसी बंद करने पर मजबूर भी नहीं करेगा और बिजली के बिल से आपको टेंशन भी नहीं होगा.

फ्री में छत पर लगवाएं सोलर पैनल, बिजली बिल से मिल जाएगी राहत और जिंदगी भर कमाई भी कर सकते हैं -जाने कैसे

इस डिवाइस का नाम पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Device) है जो मार्केट में आपको मात्र 191 रुपये में मिल सकता है. चलिए आपको इसकी खूबियां बताते हैं जिसके बाद आप इसे लगाने के लिए उत्सुक हो सकते हैं.Power Saving Device नाम की डिवाइस वाली कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इसे मीटर के साथ लगाने के बाद 35 प्रतिशत तक बिल को कम किया जा सकता है. ये डिवाइस 15KW की है और Shakti Enviropure की ये डिवाइस Flipkart पर आपको 191 रुपये में आसानी से मिल जाएगी. अगर आप उसमें कूपन कार्ड लगा देते हैं तो ये आपको 100 रुपये की पड़ सकती है.

आ गया मिनी सोलर पावर जेनरेटर, बिना बिजली पूरे घर को करेगा रोशन, जानें – कीमत और खूबी..

ये घर का पावर इफेक्ट भी कम करता है और इसके कारण कभी झटके से लाइट जाने पर बिजली का सामान भी खराब नहीं होता है, हालांकि इसे लगाने के लिए आपको इलेक्ट्रिक इंजीनियर की राय जरूर लेना चाहिए. AC, Washing Machine, फ्रिज के कारण कई बार घर का बिल बहुत आ जाता है मगर बिल देने में कभी-कभी बहुत परेशानी हो जाती है. कई बार घर में आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण इतना-इतना बिल देने में असमर्थता देखने को मिलती है मगर इस डिवाइस को लगाकर आप इन चीजों की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं.

इस डिवाइस का मॉडल नंबर Shakti_2X2_sm है जिसे आप इलेक्ट्रिक इंजीनियर की सलाह पर मीटर के पास लगवा सकते हैं. इससे अगर आपके घर में महीने में 10 हजार रुपये बिजली का बिल आ रहा है तो इस डिवाइस को लगाने पर वो बिल लगभग 6500 रुपये हो सकता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *