Queen Elizabeth : दोस्तों ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सेकंड (Queen Elizabeth) का निधन हो गया है और अब चारों तरफ यह बात चल रही है कि इनकी जगह कौन लेने वाला है। दरअसल रानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने ब्रिटेन पर करीब 70 साल तक राज किया है और अब उनकी मृत्यु हो गई है। महारानी एलिजाबेथ ने 25 वर्ष की उम्र में यह गद्दी संभाली थी।
महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) का निधन बाल्मोरल कैसल में हुआ है। ब्रिटेन में राजा से ज्यादा रानी का महत्व होता है और उन्होंने पिछले वर्ष ही चार्ल्स को वहां का किंग बनाया है। महारानी एलिजाबेथ से ज्यादा चर्चा उनके मुकुट की होती है क्योंकि इस मुकुट में बड़े नायाब हीरे जड़े हुए हैं जिनकी कीमत भी अरबों डॉलर में है।
Queen Elizabeth : रानी के मुकुट का संबंध है भारत से
महारानी एलिजाबेथ के मुकुट में बेशकीमती कोहिनूर हीरा जड़ा हुआ है जो कि 105.6 कैरेट का है। इस हीरे की वजह से ही वह मुकुट काफी महंगा है। आपको बता दें कि कोहिनूर हीरे का संबंध भारत से है। भारत की गोलकुंडा की खानों से निकलने वाला यह बेशकीमती हीरा भारत के अलग-अलग राजाओं के हाथो में गया है। लेकिन अंत में पंजाब राज्य से 1849 में अंग्रेजों ने यह हीरा ले लिया और तभी से यह हीरा महारानी एलिजाबेथ के मुकुट में सजा हुआ है।
Queen Elizabeth : प्लैटिनम के राजमुकुट में जड़ा हुआ है यह हीरा
1937 में जब किंग जॉर्ज 6 राजा बने तब क्वीन एलिजाबेथ के लिए उन्होंने प्लैटिनम का मुकुट बनवाया और उस मुकुट में यह बेशकीमती हीरा भी जड़वा दिया। इस राजमुकुट को चोरी करने के भी काफी प्रयास किए गए अतः इस मुकुट को केवल संसद के उद्घाटन के समय ही पहना जाता है और बाकी के समय में टावर ऑफ़ लंदन में रखा जाता है।
इस राजमुकुट पर रानी का हक होता है तो रानी एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद में प्रिंस चार्ल्स वहां के राजा बन गए हैं तो उनकी पत्नी रानी कैमिला के सर पर यह बेशकीमती राजमुकुट सजने वाला है।
रानी एलिजाबेथ का जीवन काफी आसान नहीं रहा है। सबसे लंबे समय तक सिंहासन पर बैठने वाली महारानी है। रानी एलिजाबेथ द्वितीय को यह मुकुट अपने पिता किंग जॉर्ज 6 की मृत्यु के बाद में मिला था।
जब इनकी शादी प्रिंस फिलिप से 22 नवंबर 1947 को हुई थी तो 1 साल के अंदर ही उनके पति का निधन हो गया। 25 वर्ष की आयु में इन्होंने यह राज सिंहासन संभाला था और आज करीब 70 साल हो गए। अब यह ताज रानी कैमिला के सिर की शान बढ़ाएगा।