Blanket and Bedroll: गरीब रथ ट्रेन की तरह अब एसी-3 इकॉनमी कोच में भी यात्रा के दौरान यात्रियों को कंबल व चादर मिलेगा। रेलवे (IRCTC) जल्द ही यह सुविधा शुरू कर देगा। अब तक सिर्फ इस तरह के कोच में यात्रियों को अन्य एसी कोच की तरह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, 20 सितंबर से इस सुविधा (Blanket and Bedroll services 2022) को शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी अन्य air conditioned coach की तरह ही बेड रोल भी दिया जाएगा। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि यह सुविधा यात्रियों को मुफ्त मिलेगी या फिर गरीब रथ ट्रेन के जैसे ह पैसा भी वसूला जाएगा।
वैसे, इस बारे में जल्द ही कोई निर्णय ले लिया जाएगा। कोविड काल को छोड़कर अन्य सामान्य दिनों में भी यात्रियों को ट्रेन के वातानुकूलित कोच में कंबल, तकिया व चादर उपलब्ध कराई जाती रही है। गरीब रथ ट्रेन में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को सफर के दौरान 25 रुपये का शुल्क देना पडता था।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस ट्रेन का यात्रा किराया अन्य ट्रेनों से कम है और इस वजह से मुफ्त कंबल (Blanket and Bedroll services 2022) की सुविधा नहीं है। इसी प्रकार ही एसी थ्री इकानॉमी क्लास में सफर अन्य एसी-3 कोच वाली ट्रेन के मुकाबले सफर करना बहुत ही सस्ता है। यही वजह थी कि से शुरुआती दौर में कंबल व चादर नहीं दिए जा रहे थे।
लेकिन अब यात्रियों की मांग पर अब रेलवे विभाग (IRCTC) अपने इस फैसले को वापस लेकर यात्रियों को सुविधा (Blanket and Bedroll services 2022) देने जा रहा है।