Raja Chaudhary: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से अपनी पहचान बनाने वाले राजा चौधरी की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा मे बने हुए है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने (Raja Chaudhary about Shweta Tiwari and Palak) एक्स वाइफ श्वेता तिवारी, बेटी पलक तिवारी, शराब की लत और पैरेंट्स समेत कई मामलों पर चर्चा की।
कभी टीवी एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर रहे राजा चौधरी (Raja Chaudhary) अब सिर्फ विवादों के कारण ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजा ने अपने ऊपर लगे हर इल्जाम को स्वीकार किया। उन्होंने (Raja Chaudhary) अपनी दोनों शादियां के टूटने और ब्रेकअप के दर्द से गुजरने की बात कहते हुए खुद को दिल टूटा हुआ इंसान भी बताया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा…..
राजा(Raja Chaudhary) ने सबसे पहले तो अपनी शराब (Raja Choudhary’s statement about Sharab)पीने की लत पर बात करते हुए कहा, ‘ मेरी इसी ड्रिकिंग प्रॉब्लम ने मेरी लाइफ खराब कर दी है लेकिन मैं इसे ठीक नहीं कर पा रहा हूं। मैं कई डॉक्टर्स और साइकेट्रिस्ट से भी मिल चुका हूं। मैं हार्टब्रोकन हूं इसलिए शराब की लत लग गई है।’ उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि इस ड्रिंक की आदत की वजह से ही उनकी बेटी पलक और पत्नी दोनों दूर है।
हाल ही में राजा की एक्स गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा ने भी एक्टर (Raja Chaudhary about Shweta Tiwari and Palak) से अपना रिश्ता तोड़ने की वजह शराब पीने के और राजा का वॉयलेंट होना बताई थी।श्वेता तिवारी, पलक और श्रद्धा शर्मा के अलावा राजा ने अपने माता-पिता के बारे में भी बात की थी। राधा चौधरी ने बताया कि, “मेरे पेरेंट्स के साथ भी मेरे रिश्ते सही नहीं है। वो मुझपर यकीन नहीं करते। उन्हें यही लगता है कि मैं उतना ही बुरा हूं जितना बुरा मुझे दिखाया गया है।'”
2007 मैं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से अलग हो चुका राजा चौधरी ने बताया कि वे एक्स वाइफ श्वेता के कांटेक्ट में नहीं हैं। हमारा मामला तो कभी भी खत्म ही नहीं हुआ। हम दोनों ही एक साथ ही कूदे। श्वेता को तो पैराशूट मिल गया लेकिन मुझे नहीं मिला। वहीं बेटी पलक के बारे में राजा (Raja Chaudhary) कहते हैं, ‘मैं उसके संपर्क में हूं लेकिन वो काफी बिजी रहती है। यह देखकर खुशी होती है कि उसके पास ढ़ेर सारा काम है। जब उससे बात करनी हो तो मैं उसको मैसेज या ईमेल करता हूं लेकिन हमारी मुलाकात नहीं होती है। अब या तो वो बहुत बिजी है या फिर मुझे इग्नोर करती है।’
वहीं इंटरव्यू में जब राजा से पूछा गया कि क्या वे किसी को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो अब भी डेट करना चाहता हूं लेकिन कोई मुझे डेट नहीं करना चाहता क्योंकि मेरा क्रेडिट सिविल कम है। एक्टिंग से तो मैं ऊब चुका हूं। मैं जल्दी ही रियल स्टेट का बिजनेस करूंगा। ऐसा एक दिन जरूर आएगा जब मैं शराब को छोड़ दूंगा और उस दिन मेरी बेटी आकर मुझे कहेगी कि मेरे साथ आकर रहिए।’
View this post on Instagram