राजस्थान में कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 42 फीसदी की जगह इतना मिलेगा । राज्य सरकार के वित्त विभाग ने मंगलवार को कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए। इसमें कर्मचारियों का डीए 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है।
आचार संहिता लगी होने के कारण प्रदेश सरकार ने डीए बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा था। आयोग की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को डीए बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान सरकार के फैसले से राज्य के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 10000 रुपये है, तो उन्हें 4,600 रुपये डीए मिलेगा। जो पहले 4,200 रुपये मिलता होगा।
किस महीने से होगा लागू ?
7वां वेतन आयोग : पेंशनभोगियों और राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को अब 1 जनवरी, 2023 से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा मौजूदा डीए 42% है. ऐसे में नई कैलकुलेशन के मुताबिक, 1 जुलाई 2023 से DA में बढ़ोतरी 46.24%-42% = 4.24% होगी. क्योंकि, दशमलव को कैलकुलेशन में नहीं गिना जाता, इसलिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ेगा. CPI-IW का जून 2023 का आंकड़ा 31 जुलाई 2023 को जारी किया गया था।
मोदी सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की डीए की नई दर 46% हो गई है। यह बीते 1 जुलाई से प्रभावी होगा।
बढ़ा हुआ डीए कब तक मिलेगा?
केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2023 से मिलेगा। यह भी अहम है कि इस साल मार्च और पिछले साल सितंबर में भी डीए एवं डीआर में चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई से निपटने के लिए साल भर में दो बार- जनवरी एवं जुलाई में कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को डीए एवं डीआर दिया जाता है।
बढ़ाया था महंगाई भत्ता।
केंद्र सरकार हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया था। राज्य सरकार की तरफ से भी इसे बढ़ाया जाना था लेकिन, राजस्थान में चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग से मंजूरी मिलने के बाद इसके आदेश जारी किए गए हैं।