राजस्थान के झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी कस्बे के एक युवा ने आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की IT कंपनी खड़ी की है.
इस कंपनी के क्लाइंट में गूगल, फेसबुक और याहू जैसी कंपनियां शामिल हैं. राकेश, इस कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी देश में काम कर रही है।
गुढ़ा गोडजी के बारे में कुछ और बातें:
गुढ़ा गोडजी, राजस्थान के झुंझुनू ज़िले में स्थित एक छोटा शहर और तहसील है. यह उदयपुरवाटी के पास है. इसे “शिक्षा नगरी” के नाम से भी जाना जाता है. आसपास के गांवों में रहने वाले छात्रों के लिए यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र है।
- यह शेखावाटी क्षेत्र में स्थित है.
- यहां एक हाई टेक कंप्यूटर सेंटर है.
- यहां के एक युवा ने करोड़ों रुपए टर्नओवर की IT कंपनी खड़ी की है. इस कंपनी में 50 से ज़्यादा युवाओं को रोजगार मिला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुढ़ा गोडजी क्षेत्र की नर्सिंग ऑफिसर सुशीला का दिल्ली में सम्मान किया था
इस युवा ने अपने जुनून और कड़ी मेहनत से करोड़ों रुपए टर्नओवर की कंपनी खड़ी की है। दो से तीन लोको के साथ सुरु की कपनी में 100 से ज्यादा लोक काम कर रहे है। अपनी कपनी की जानकारी दे हुए राकेशन ने कहा की आज उसके पास कॅलिंट के तो पर गुलर फेसबुक याहू जैसे कॅलिंट है। यहाँ आज भी डिजिटल मार्किट विलेज में रहते है बड़ी कपनी की पॉडकशन करवाने के लिए आज खुद सोशल मीडिया पाए उनने 50 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
2013 में आईटी सेक्टर में डिजिटल मार्केटिंग में काम शुरू किया। उस समय उनके पास दो या तीन लोगों की टीम थी जो कि अभी 50 से ज्यादा लोगों की टीम बन चुकीहै। शुरुआत में डिजिटल मार्केटिंग का भारत मेंस्कोप नहीं होने के कारण वह बाहर की कंपनियों को अपनी सर्विस प्रोवाइड करते थे। 2015 के बाद बाहर की कंपनियोंको उनका काम पसंद आने लगा। जिससे उन्हें काम और बढ़ाने की जरूरत पड़ी। उसके बाद उन्होंनेन्हों नेअपनी एक कंपनी रजिस्टर्ड करी आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड बना है।
राजस्थान के छोटे गांव झुंझुनू में एक युवा ने आईटी कंपनी बनाई। झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी कस्बे के रहने वाले युवा ने अपने जुनून व कड़ी मेहनत की बदौलत आज करोड़ों रुपए टर्नओवर की कंपनी खड़ी कर रखी है। जिस उम्र में युवा रोजगार की तलाश में रहते हैं उसे समय पर अपनी लगन की बदौलत राकेश ने 50 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है।