राजस्थान के छोटे गांव झुंझुनू में एक युवा ने लाखो रुपया कमाने वाली आईटी कंपनी बना थी, बुहत सारे लोको को मिल है काम

Sumandeep Kaur
3 Min Read
ITI rajasthan gudha news

राजस्थान के झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी कस्बे के एक युवा ने आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की IT कंपनी खड़ी की है.
इस कंपनी के क्लाइंट में गूगल, फेसबुक और याहू जैसी कंपनियां शामिल हैं. राकेश, इस कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी देश में काम कर रही है।

गुढ़ा गोडजी के बारे में कुछ और बातें:

गुढ़ा गोडजी, राजस्थान के झुंझुनू ज़िले में स्थित एक छोटा शहर और तहसील है. यह उदयपुरवाटी के पास है. इसे “शिक्षा नगरी” के नाम से भी जाना जाता है. आसपास के गांवों में रहने वाले छात्रों के लिए यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र है।

  • यह शेखावाटी क्षेत्र में स्थित है.
  • यहां एक हाई टेक कंप्यूटर सेंटर है.
  • यहां के एक युवा ने करोड़ों रुपए टर्नओवर की IT कंपनी खड़ी की है. इस कंपनी में 50 से ज़्यादा युवाओं को रोजगार मिला है.
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुढ़ा गोडजी क्षेत्र की नर्सिंग ऑफिसर सुशीला का दिल्ली में सम्मान किया था

इस युवा ने अपने जुनून और कड़ी मेहनत से करोड़ों रुपए टर्नओवर की कंपनी खड़ी की है।  दो से तीन लोको के साथ सुरु की कपनी  में 100 से ज्यादा लोक काम कर रहे है।  अपनी कपनी  की जानकारी दे हुए  राकेशन ने कहा की आज उसके पास कॅलिंट के तो पर गुलर फेसबुक याहू  जैसे कॅलिंट है।  यहाँ  आज भी डिजिटल मार्किट  विलेज में रहते है बड़ी  कपनी की पॉडकशन  करवाने  के लिए आज  खुद सोशल  मीडिया पाए उनने 50 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है।

2013 में आईटी सेक्टर में डिजिटल मार्केटिंग में काम शुरू किया। उस समय उनके पास दो या तीन लोगों की टीम थी जो कि अभी 50 से ज्यादा लोगों की टीम बन चुकीहै। शुरुआत में डिजिटल मार्केटिंग का भारत मेंस्कोप नहीं होने के कारण वह बाहर की कंपनियों को अपनी सर्विस प्रोवाइड करते थे। 2015 के बाद बाहर की कंपनियोंको उनका काम पसंद आने लगा। जिससे उन्हें काम और बढ़ाने की जरूरत पड़ी। उसके बाद उन्होंनेन्हों नेअपनी एक कंपनी रजिस्टर्ड करी आरके अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड बना है।

राजस्थान के छोटे गांव झुंझुनू में एक युवा ने आईटी कंपनी बनाई। झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी कस्बे के रहने वाले युवा ने अपने जुनून व कड़ी मेहनत की बदौलत आज करोड़ों रुपए टर्नओवर की कंपनी खड़ी कर रखी है। जिस उम्र में युवा रोजगार की तलाश में रहते हैं उसे समय पर अपनी लगन की बदौलत राकेश ने 50 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है।

 

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *