डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना में नहीं था कोई रिश्ता, 7 साल बाद सामने आया सच

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Superstar Rajesh Khanna Affair : बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ( bollywood superstar rajesh khanna ) की एक्टिंग का ही नहीं बल्कि उनकी स्टाइल का भी हर कोई दीवाना था. राजेश खन्ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन बड़ी ही आलीशान तरीके से जिया था. लेकिन हर फिल्म में राजेश खन्ना का अफेयर ( rajesh khanna affair ) उस फिल्म की अभिनेत्री के साथ बता दिया जाता था. अपने संबंधों को लेकर काफी परेशान भी रहते थे लेकिन अचानक पता चला कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के साथ शादी ( rajesh khanna married with dimple kapadia ) कर ली है. उस दौरान अंजू महिंद्र के ( rajesh khanna relationship with anju mahendra ) साथ भी रिलेशनशिप में थे. उस जमाने में इन दोनों को लव बर्ड कहा जाता था.

हाथी मेरे साथी से हुए सुपरहिट

आपको बता दें राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. राजेश खन्ना अमृतसर से ताल्लुक रखते थे. साल 1966 में उन्होंने फिल्म “आखिरी खत” से डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन राजेश खन्ना को फिल्मों के ऑफर आने लगे थे.

धीरे-धीरे करके उन्हें 1971 में फिल्म “हाथी मेरे साथी” मिली. यह फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. वह जमकर मेहनत करते चले गए और उनकी फिल्में हिट होती गई.

अंजू महिंद्र के साथ बनाया रिश्ता

आपको बता दें कि अंजू महेंद्र एक भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी थीं. जिस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार बन चुके थे उस वक्त अंजू महेंद्र स्ट्रगल के दौर में थी हालांकि उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि उनकी मुलाकात कब और कहां हुई.

लेकिन वह एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे. राजेश खन्ना ने इंटरव्यू में यह कहा था कि अंजू महेंद्र एक सीरियस लेडी है. वह जिसके साथ भी रहेगी उसकी लाइफ अच्छी हो जाएगी. कुछ समय बाद अंजू महेंद्र के बारे में कई अफवाह उड़ने लगी.

लोगों ने यहां तक कह दिया कि वह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. इन्हीं कारणों की वजह से राजेश और अंजू का ब्रेक अप हो गया और बाद में उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी.

Read More : 

जानिए श्रेया घोषाल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें, कैसी रही थी उनके संघर्ष की कहानी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *