जैसा की हम सभी जानते है की मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 9 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच गुरुवार की रात कॉमेडियन की मौत की अफवाह उड़ने लगी थी, जिसके बाद उनकी पत्नी और बच्चो ने अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव से जुड़ा एक हेल्थ अपडेट जारी किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट के जरिए कॉमेडियन के परिवार ने बताया कि, ‘राजू श्रीवास्तव की हालत अब स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। डॉक्टर की टीम भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका ख्याल रख रही है। आप सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद… सभी से अपील है कि फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान ना दें। कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। राजू श्रीवास्तव का परिवार।
गौरतलब है कि 10 अगस्त यानी बुधवार को राजू श्रीवास्तव सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। कॉमेडियन के अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद से ही हालत चिंताजनक बनी हुई है हालांकि, सभी उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुई राजू की जर्नी?
जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के बादशाह के रूप में अपनी पहचान रखते है। सालों से राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा रहे हैं। मालूम हो की राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शोज से की थी।
राजू श्रीवास्तव को फेम दिलाया स्टैंड अप शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने…. इस शो में राजू सेकंड रनरअप रहे थे। इसके स्पिन ऑफ शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- चैंपियंस’ को राजू ने जीता और वे किंग ऑफ कॉमेडी बने। सिर्फ इतना ही नहीं राजू टीवी के कई पॉपुलर शो जैसे ‘बिग बॉस’, ‘शक्तिमान’, ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कपिल शर्मा शो’ में खूब कॉमेडी कर चुके हैं।