हंसाना सबके बस की बात नहीं होती लेकिन जो हंसाने का हुनर पहचान जाए तो उसे दुनिया भर की दुआएं मिलती है। कॉमेडी की दुनिया में ऐसे कई कॉमेडियन मौजूद है जो अपनी हंसी मजाक से लाखों करोड़ों दर्शकों को रोजाना हंसाते हैं लेकिन कई कॉमेडियन ऐसे भी हैं जिन्होंने जीवन भर के लिए दर्शकों और अपने फैंस के दिलों में अपनी हंसी मजाक के जरिए एक अहम जगह बना ली है। ऐसे कॉमेडियन को उनके फैंस के साथ दर्शक भी खूब प्यार और सम्मान देते हैं।
कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले सबसे बड़े कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव काफी लंबे समय से दर्शकों को और अपने फैंस को हंसा रहे हैं। कॉमेडी के चलते राजू श्रीवास्तव ने लाखों करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी एक अहम जगह बना रखी है जो शायद ही कोई और कॉमेडियन बना सके। राजू श्रीवास्तव ने द लाफ्टर शो से अपने करियर की शुरुआत की थी इस शो के विजेता तो नहीं रहे लेकिन उन्होंने अपनी हंसी से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए कुछ समय पहले बहुत बुरी खबर सामने आई थी क्योंकि राजू श्रीवास्तव इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं और उनकी हालत अभी भी काफी नाजुक है। राजू श्रीवास्तव की फैन से लेकर राजू श्रीवास्तव वाले सभी यह प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
राजू श्रीवास्तव की बेटी है खूबसूरती में अव्वल
राजू श्रीवास्तव ने तो मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम कमा लिया है लेकिन उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने भी अपनी खूबसूरती और सादगी से सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रखा है। अंतरा श्रीवास्तव बेहद खूबसूरत है और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अंतरा श्रीवास्तव ने फ्लाइंग ग्रीन कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुकी है।
बहादुरी की मिसाल है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव को सिर्फ 12 साल की उम्र में ही वीरता पुरस्कार मिल चुका है। दरअसल अंतरा श्रीवास्तव को यह वीरता पुरस्कार उनकी बहादुरी के लिए मिला था जब उन्होंने अपनी मां और घर को चोरों से बचाया था। 1 दिन राजू श्रीवास्तव के घर में चोरी छुपे चोर आ गए थे और उन्होंने अंतरा की मां शिखा श्रीवास्तव पर बंदूक तान दी थी लेकिन अंतरा बिल्कुल भी डर नही और बेडरूम में जाकर पापा को फोन किया। इसके अलावा उन्होंने खिड़की से चौकीदार को भी चौकन्ना कर दिया और फिर क्या थोड़ी देर बाद ही पुलिस आ गई और उन्होंने चोरों को पकड़ लिया। इसीलिए अंतरा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिला।