बिग बॉस ओटीटी’ फेम राकेश बापट इन दिनों शमिता शेट्टी को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में खबर सामने आई है कि राकेश नया घर खरीदा है और पुणे से मुंबई शिफ्ट हो गए हैं, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।
तस्वीरों में राकेश ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। एक्टर नए घर की बालकनी में खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक्टर बालकनी से मुंबई का नजारा देखते नजर आ रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सुनने में आ रहा है कि राकेश ने ये घर गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी के कारण खरीदा है। शमिता चाहती थी कि राकेश उनके पास मुंबई में ही रहे। बता दें जब रिधि डोगरा और राकेश बापट का डिवोर्स हो गया था। तब एक्टर पुणे शिफ्ट हो गए थे और मुंबई वापस नहीं आना चाहते थे, लेकिन शमिता का प्यार उन्हें वापस मुंबई ले आया है।
राकेश बापट के मुंबई आकर रहने की खबर सुनकर कपल के फैंस काफी खुश हैं। एक्टर की पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैंस शमिता शेट्टी को काफी लकी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बधाई हो राकू….शमिता दी सबसे ज्यादा खुश होंगी।’ एक यूजर ने राकेश को सुझाव देते हुए लिखा कि ‘अब शादी भी कर लो।’
View this post on Instagram
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह बधाई राक आपके सभी सपने और इच्छाएं पूरी हों। ईश्वर हमेशा दयालु लोगों के साथ है।” राकेश के चाहने वाले सभी उन्हें नए घर खरीदने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।