शादी के एक साल बाद ही राखी गुलजार की टूट गई थी शादी, अब अकेले ऐसे ज़िंदगी गुजार रही हैं एक्ट्रेस!

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड में 70-80 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग से सिल्वर स्क्रीन पर चमक बिखेरी लेकिन इनमें राखी गुलजार की बात ही कुछ और थी। कभी कभी, शर्मीली, लाल पत्थर, हीरा पन्ना, दूसरा आदमी जैसी फिल्मों में नजर आईं राखी की ज़िंदगी कैसी रही और अब वह कहां हैं और क्या कर रही हैं? चलिए जानते हैं….

raakhee and gulzar love story but one condition and that night broke their marriage life KPJ

 

राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को बंगाल की नाडिया जिले के रानाघाट में हुआ था। वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राखी की कम उम्र में ही बंगाली डायरेक्टर/जर्नलिस्ट अजय बिस्वास से अरेंज मैरिज कर दी गई थी लेकिन ये शादी दो साल में ही टूट गई।

शादी के बाद राखी ने रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम

शादी टूटने के बाद राखी ने अपने फ़िल्मी करियर पर फोकस करना शुरू किया। बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली राखी को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। जब वह 20 साल की हुई तब उन्होंने बंगाली फिल्म ‘बधू बरण’ से एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 1967 में रिलीज़ हुई थी। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने ‘जीवन मृत्यु’ से इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसमें राखी संग अभिनेता धर्मेंद्र थे।

गुलजार संग राखी ने रचाई शादी

राखी ने अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर गीतकार गुलजार से हुई। बताया जाता है कि गुलजार को राखी की कई आदतें पसंद थीं। यही नहीं राखी की बंगाली संस्कृति को भी गुलजार काफी पसंद किया करते थे। साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली थी। जिसके बाद राखी ने अपने सरनेम में गुलजार का नाम जोड़ लिया और वह राखी गुलजार के नाम से जानी जाने लगीं।

raakhee and gulzar love story but one condition and that night broke their marriage life KPJ

शादी के बाद दोनों बेटी मेघना गुलजार के माता-पिता बने। बेटी के जन्म के बाद ही राखी और गुलजार अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन गुलजार ऐसा नहीं चाहते थे। दोनों के इस बात पर मतभेद इस कदर बढ़े कि दोनों अलग हो गए लेकिन इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया।

raakhee and gulzar love story but one condition and that night broke their marriage life KPJ

बता दें, राखी इन दिनों मुंबई से दूर अपने फार्म हाउस पर जिंदगी गुजार रही है। राखी का फार्महाउस पनवेल में है, जहां पर वह प्रकृति के बीच रहती है। रिपोर्ट की मानें तो राखी अब खेती बाड़ी का काम करती है और उन्होंने अपने फार्म हाउस पर कई तरह की सब्जियां उगाई है। राखी के पास कई पालतू जानवर भी है जिनके साथ वह मस्ती करती रहती है। बता दें, आखरी बार राखी साल 2009 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘क्लासमेट’ में नजर आई थी। इसके बाद वह अभी तक पर्दे पर नहीं दिखाई दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *