Rakhi Sawant: राखी सावंत ने फ्लॉन्ट किया ‘बेबी बंप’, बोली- “मैं एक मसीहा को जन्म दूंगी”

Smina Sumra
4 Min Read

Rakhi Sawant: वैसे तो भले ही राखी सावंत की बातों को कोई भी सीरियसली नहीं लेता है लेकिन उन्हें लोगों के लिए उसे नजरअंदाज करना भी नामुमकिन होता है। यही सबसे बड़ी वजह है कि राखी का हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में होता है।

जब बात एंटरटेनमेंट की तो वहां राखी सावंत का नाम सबसे पहले ही आता है। Rakhi Sawant का वीडियो वायरल होते ही फैंस यह जानने के लिए बैचेन होते हैं कि अब इस वीडियो में राखी ने कौनसा अतरंगी कारनामा अंज़ाम दिया होगा।सिर्फ राखी के फैंस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सभी लोगों में राखी को लेकर उत्सुकता रहती है। राखी सावंत के वीडियोज सोशल मीडिया पर कभी विवादित स्टेटमेंट की वजह से तो कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर हर दिन सुर्खियों में रहते हैं। खुद राखी भी कभी पैपराजी के साथ मस्ती करती हुई तो कभी बॉयफ्रेंड आदील दुर्रानी संग रास्ते पर डांस करती हुई हर दिन चर्चा का विषय बनती है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में Rakhi Sawant फेक बेबी बम्प के साथ स्पॉट हुई है।

Must read: 41 साल की उम्र में तीसरी बार दुल्हन बनी श्वेता तिवारी, इस शख्स के साथ लिए 7 फेरे, देखिए तस्वीरें

प्रेग्नेंट बेली में स्पॉट हुई राखी

विडियो में अपने प्रेग्नन्सी बेली को फ्लॉन्ट करते हुए राखी सावंत कह रही हैं कि “मुझे गॉड ने कहा कि मैं एक मसीहा को एक पैगम्बर को जन्म दुंगी जो ऐसे पापी लोगों है (फैंस की तरफ इशारा करते हुए), तुम लोग कितने पाप करते हो, अब मेरे बच्चे आ रहे हैं, वह तुम सब को सुधार देंगे।” वहीं वीडियो में राखी का दोस्त पूछता है कि “क्या कोई बाहुबली आने वाला है ?” उनकी बात सुनकर राखी जवाब देती हैं कि “हां, बाहुबली जल्द ही आने वाला है। बाहुबली इस दुनिया में आकर, तुम सभी पापीयों को सुधारेगा।”

राखी सावंत का मजेदार प्रैंक
Rakhi Sawant की बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं इस दौरान ही राखी का दोस्त उनके टीशर्ट से बेबी बम्प की तरफ छुपाए गुब्बारों को बाहर निकाल लेता है और राखी का प्रैंक यहां खत्म हो जाता है। इस प्रैंक के बाद Rakhi Sawant अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करते हुए भी नजर आई थी। Rakhi Sawant यह वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। राखी के इस वीडियो पर फैंस भी बहुत फनी और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Must Read:Paresh Rawal की पत्नी रह चुकी हैं मिस इंडिया जाने कैसे अपने बॉस की बेटी पर फिदा हुए थे बाबुराव, बहुत ही फ़िल्मी प्रेम कहानी थी

यहां देखें राखी सावंत का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Must Read: फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही बिना शादी किए हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *