राखी सावंत के पति का सामने आया बड़ा सच, पहले से ही शादीशुदा है रितेश, साथ में किया है ये अपराध

Deepak Pandey
4 Min Read

ड्राम क्वीन राखी सावंत ने पिछले एक साल से यही कहती आ रहीं थी कि उन्होंने एक रिचमैन से शादी करके अपना घर बसा लिया है। ये रिचमैन इतने बिजी है कि उनके पास किसी भी चीज के लिए समय नहीं है। बकौल राखी उनके पति का नाम रितेश है और उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। इन सभी बातों को पहले तो लोगों ने फेक माना लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए वैसे-वैसे राखी सावंत के मुंह से रितेश का नाम अक्सर सुनाई देने लगा। जब राखी बिग बॉस 15 के घर में दाखिल हुई तो शुरुआती दिन से ही वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी। लेकिन कोई भी उनकी बातों का यकीन नहीं कर रहा था।Bigg Boss 15: 'Finally dekh liya' Rakhi Sawant's entry with her mystery husband Ritesh ends viewers' curiosty – read tweets

क्यों कोई नहीं मान रहा था राखी की बात?
राखी की बातों पर लोगों को इसलिए यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि इससे पहले भी कई बार राखी की कहीं गई बातें बकवास ही निकली थी। लिहाजा इस बार ना तो राखी को किसी ने सीरियस लिया और ना ही उनके पति को देखने के लिए किसी ने कोई प्रेशर डाला। लेकिन बिग बॉस के सीजन 15 में राखी के इस सो कॉल्ड पति के चेहरे से नकाब उठा। क्योंकि राखी के पति को इस सीजन में लोगों से रुबरु करवाया गया। राखी के पति को वाइल्ड कार्ड एंट्री देकर घर का हिस्सा बनाया गया।Bigg Boss 15: Rakhi Sawant's husband Ritesh kisses her on cheek after entering; reveals 'we met on Whatsapp' - Times of India

इस दौरान घर के दूसरे सदस्यों ने भी राखी के पति की खूब खिंचाई की। राखी ने जिस शख्स को अपना पति बनाया है उसका नाम रितेश है और राखी के मुताबिक वो काफी रिच है। राखी ने शो में ये भी कहा था कि रितेश नहीं चाहता था कि उसकी तस्वीर कभी भी किसी टीवी चैनल पर दिखाई जाए। क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो वो राखी को छोड़ देगा। ये सारी बातें करनी की वजह तो दिख ही रही थी कि मैडम राखी किसी भी तरह अपने पति को छुपाना चाहती थीं।Rakhi Sawant's Husband Ritesh Was Scared Of Trolls: “After Her Spoof With Deepak Kalal…”

 

सोशल मीडिया में सामने आया नकली पति का सच
राखी के पति को देखकर भी शो की टीआरपी आगे नहीं बढ़ी।लिहाजा इस बात से पर्दा उठ गया कि जो शख्स राखी के पति होने का दावा कर रहा है वो पहले से ही शादी शुदा है । यही नहीं उसका एक बच्चा भी है। सोशल मीडिया में रितेश की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमे उसके साथ एक महिला और एक बच्चा है।

कौन है रितेश के साथ में महिला ?
जो महिला रितेश के साथ फोटो में दिखाई दे रही है उसका नाम स्निग्धा है। जो बिहार के चंपारण निवासी है। स्निग्धा ने रितेश पर धोखा देने,मारपीट करने और झूठ बोलकर 25 लाख रुपए का दहेज लेने का आरोप भी लगाया है। रितेश की पत्नी की माने उसने झूठ बोलकर मोटी रकम ऐंठी और फिर मारपीट करने लगा। साल 2017 में वो जब मां बनी तो भी रितेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद उसने रितेश से तलाक ले लिया। तो ये थी राखी के नकली पति की हकीकत जिसमे वो पहले से ही एक ऐसा अपराध कर चुका है जिसके लिए समाज में कोई जगह नहीं है।Rakhi Sawant's Husband Ritesh Blasts Rahul Mahajan For Calling Her 'Cheap' in Bigg Boss 14, Reminds All of Domestic Violence Allegations Made by Dimpy Ganguly | India.com

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *