राखी सावंत के पति रितेश ने एक्स वाइफ के आरोपों को बोला झूठ, पूर्व पत्नी पर किए कई सनसनीखेज खुलासे

Deepak Pandey
3 Min Read

बिग बॉस 15 के वीकेंड में राखी सावंत के पति रितेश और राजीव का एलिमिनेशन हुआ है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत के पति रितेश की एक्स वाईफ स्निग्धा प्रिया ने यह भी दावा किया था कि वो अपनी मैरिड लाइफ में काफी परेशान थी और वही रितेश पर स्निग्धा प्रिया ने घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था|

रितेश की एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि साल 2017 में रितेश और उनका रिश्ता काफी ज्यादा बिगड़ गया था । रितेश पर घंटों बेल्ट से पीटने का आरोप पत्नी ने लगाया है ।पति के अत्याचारों से परेशान होकर उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। स्निग्धा ने सिर्फ इतना ही आरोप रितेश पर नहीं लगाया । बल्कि उन पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाकर उन्होंने रितेश को कटघरे में खड़ा किया था।

स्निग्धा की माने तो रितेश ने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर उनका हाथ पिता से मांगा था। साथ ही दहेज के लिए 7 लाख रुपए की मांग भी की थी। इन सभी मांगों को पूरा किया गया। लेकिन शादी हो जाने के बाद रितेश ने स्निग्धा से और पैसे लाने को कहा क्योंकि रितेश बेरोजगार था। आप भी जानिए, टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके पति रितेश का क्या है नवादा  कनेक्शन – Nawada Liveउसने किसी भी तरह की पढ़ाई नहीं कर रखी थी। जब इस बात का स्निग्धा ने विरोध किया लेकिन बदले में उनके साथ घरेलू हिंसा की गई। मारपीट के बाद से ही स्निग्धा ने रितेश का घर छोड़ा और अपने माता-पिता के साथ रहने लगी।

इसके अलावा स्निग्धा प्रिया ने रितेश पर जो भी आरोप लगाए थे उसके बारे में बात करते हुए रितेश ने कहा कि, यदि कोई महिला किसी पुरुष के खिलाफ आरोप लगाए तो इसका यह मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि सच में वह पुरुष गलत है और रितेश ने आगे कहा कि मैंने स्निग्धा प्रिया के लगाए सभी आरोपों पर इस वजह से चुप्पी साध ली है। रितेश नहीं चाहते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ का उनके बेटे पर असर पड़े।Exclusive: Rakhi Sawant के पति Ritesh की पहली पत्नी का सनसनीखेज खुलासा,  बेल्ट से पीटते थे उस दिन तो हो गई हद पार...तस्वीरें वायरल

रितेश के मुताबिक उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है। वो सच्चाई सिर्फ इसलिए सामने नहीं ला रहे हैं क्योंकि अभी उनका बेटा देव छोटा है। हकीकत में रिश्तों में खटास के लिए स्निग्धा को ही दोषी ठहराया गया है। रितेश ने स्निग्धा पर दो बार घर से भागने का आरोप लगाया। रितेश ने बताया कि स्निग्धा ने खुद मुझसे तलाक के लिए कहा था। इन सभी आरोपों के बाद अब स्निग्धा के दावों पर सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि अभी तक केवल एक ही पक्ष को लोगों ने सुना था। वहीं रितेश की  बातें सुनने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सका है कि दोनों में सच कौन बोल रहा है। Rakhi Sawant fights with husband Ritesh on Bigg Boss 15, fans predict they  will breakup soon | Entertainment News,The Indian Express

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *