बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी पर्सनल लाइफ और आगामी फिल्मों को लेकर आज कल काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। वो अक्सर फिल्मों से जुडे अपडेट अपने सोशल मीडिया के जरिये शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने जानकारी दी की साल 2022 में उनके 5 बड़े प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं। जिसमें डॉक्टर जी, रन-वे 34, छतरीवाली, अटैक जैसी बड़ी फिल्में शामिल है।
अपने इन सभी प्रोजेक्टों को लेकर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं और उन्होंने कहा कि “मैं उम्मीद कर रही हूं कि साल 2022 मेरे सबसे अच्छे सालों में से एक होगा। मैं सच में साल 2022 का इंतजार कर रही थी, क्योंकि मेरी 5 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। मैं बस ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं, कि लोग मेरी इन फिल्मों की सरहाना करें। मुझे इन सभी फिल्मों के शूटिंग के दौरान अद्भुत अनुभव रहा और एक बार जब ये फिल्में आने लगेंगी। तो आप देखेंगे कि हर फिल्म का किरदार अलग है और हर फिल्म की शैली अलग है।” आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर…
अटैक
अटैक में एक्ट्रेस जॉन इब्राहिम और जैकलीन फर्नांडिज़ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डॉयरेक्ट किया है और पेन स्टूडियो, जॉन अब्रॉहम एंटरटेनेमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। ‘अटैक’ सिनेमाघरों में 28 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
छतरीवाली
इस फिल्म में रकुल का किरदार बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है, फिल्म में एक्ट्रेस एक कॉन्डोम टेस्टर की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है। रकुलप्रीत के अलावा इस फिल्म सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रन वे 34
रन वे में रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन भी अजय देवगन ने ही किया है। फिल्म 29 अप्रेल 2022 को रिलीज होगी।
डॉक्टर जी
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग मध्यप्रदेश में की गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ‘डॉक्टर जी’ 3 सितंबर 2022 को रिलीज़ होगी।
थैंक गॉड
वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाले हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। इस फिल्म में भी रकुल, अजय देवगन के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी। ये फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज़ किया जाएगा।
फैंस की प्रतिक्रिया का है इंतजार
अभिनेत्री ने आगे कहा, साल 2022 में मेरी पिछले दो सालों की कड़ी मेहनत है, हमने महामारी के आने और जाने के दौरान शूटिंग की थी। मैं सब इन फिल्मों के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं। और फिल्म देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं।