बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी सिनेमा के साथ तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। रकुल प्रीत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं, एक्टिंग के साथ रकुल अपनी परफेक्टर स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। यही नहीं फैंस रकुल के स्टाइल को कॉपी करते भी नजर आते हैं। लेकिन ये क्या हाल ही में रकुल प्रीत सिंह कैमरे के सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। फैशनिस्टा रकुल प्रीत इस ऊप्स मूमेंट को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही स्टार्स के साथ बॉर्डरोब मॉलफंग्शन जैसी घटनाएं होती रहती हैं। वहीं हाल ही में रकुल प्रीत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रकुल प्रीत बॉर्डरोब मॉलफंग्शन का शिकार उस वक्त हुईं थीं जब वह अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का प्रमोशन कर रहीं थीं। इस दौरान रकुल ने बेहद ही छोटी सी पिंक कलर की स्कर्ट पहनी थी। वहीं, जब वह इस छोटी स्कर्ट को पहनकर बैठीं तो उनकी ये ड्रेस काफी ऊपर उठ गई थी जो कैमरे के सामने वह ऑप्स मोमेंट का शिकार हो गयी । इस इवेंट की तस्वीरों ने उनके फैंस को गुस्सा दिला दिया था। जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना चालू कर दिया और एक्ट्रेस को तरीके के साथ बैठने की सलाह दी।
आपको बता दें कि इससे अलावा भी रकुल प्रीत सिंह एक बार और ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं। इस दौरान की उनकी तस्वीरें फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। ये रकुल की फोटोज़ का एक कोलाज था, जिसमें एक्ट्रेस की ड्रेस उन्हें धोखा देती दिख रही है। फोटोज़ में रकुल पीले रंग की फ्रॉक और डेनिम जैकेट में नज़र आ रही थीं। इसके ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट शूज़ पहना हुआ था। फोटो में जैसे ही रकुल फोटोग्राफर को पलटकर पोज़ देती हैं कि तभी तेज़ हवा की वजह से उनकी ड्रेस हवा में उड़ जाती है। इस दौरान रकुल थोड़ी असहज हो जाती हैं और अपने हाथ से अपनी ड्रेस को संभालती दिखती हैं। लेकिन तब तक उनका ये ऊप्स मूमेंट कैमरे में कैप्चर हो जाता है।
View this post on Instagram