Ramayan : हाल ही में साउथ स्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदि पुरुष का टीजर रिलीज किया गया था. लेकिन आदि पुरुष के टीजर को देखकर लोग उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने तानाजी फिल्म भी बनाई थी. लेकिन फैंस को इस तरह की फिल्म की उम्मीद उनसे नहीं थी.
टीजर में दिखाया गया वीएफएक्स लोगों को पसंद नहीं आया और वे उन्हें कार्टून बता रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो रामानंद सागर की रामायण थी. 1987 में छोटे पर्दे पर आई रामायण को लोग याद कर उसके किरदारों की तुलना आदि पुरुष के किरदारों से कर रहे हैं. इस फिल्म में सबसे ज्यादा आलोचना सैफ अली खान के रावण के रोल की हो रही है. इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है, जोकि 500 करोड़ की भारी-भरकम राशि से बनाई गई है.
कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी और कुछ लोगों ने तो इसका टीजर देते ही इसे फ्लॉप करार दे दिया. इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ का खर्च आया है. आज हम आपको बताएंगे की रामायण सीरियल में एक एपिसोड का कितना खर्च हुआ था और कितनी कमाई हुई थी? इसके अलावा हम इससे जुड़ी कुछ मजेदार बातें भी आपको बताएंगे.
जहां आदि पुरुष फिल्म के लोग आलोचना कर रहे हैं तो रामायण सीरियल को लोगों ने काफी प्यार दिया था. जब रामायण जैसे ऐतिहासिक सीरियल को टीवी पर लाया गया तो इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रामायण को 55 अलग-अलग देशों में टेलीकास्ट किया गया था और उसकी व्यूवरशिप 650 मिलियन के करीब आई थी. शुरुआत में रामायण सीरियल के सिर्फ 52 एपिसोड बनाए गए थे लेकिन यह इतना ज्यादा फेमस हो गया कि इसके एपिसोड की संख्या बढ़ाकर 78 कर दी गई.
रामायण दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है और इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. इसके एक एपिसोड में करीब 9 लाख रूपये का खर्च आता था. लेकिन अगर बात करें मुनाफे की तो हर एपिसोड पर लगभग 40 लाख रुपए का फायदा हो रहा था. इसमें श्री राम की भूमिका अरुण गोविल निभा रहे थे.
अरुण गोविल के निभाये गए श्री राम के किरदार को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली कि लोग सच में उन्हें भगवान राम आने लगे थे. इसके अलावा अरुण गोविल ने पब्लिक प्लेसेस पर स्मोकिंग करना बंद कर दिया था.उनके लिए श्रद्धा आज भी देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एयरपोर्ट पर एक महिला अरुण को देखकर उनके पैर छूते हुए दिख रही है.
आपको बता दें कि रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने पहले केवट के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन रामानंद सागर ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूट देखकर उन्हें रावण का रोल दे दिया. अरविंद ने रावण का रोल इतने शानदार तरीके से निभाया के लोग सच में उन्हें रावण समझने लग गए थे.
Welcome
ये लोग सिर्फ और सिर्फ गंदगी फैलाना और बिगाडना जानते हैं। रामायण सिर्फ एक ही है और एक ही रहेगी। ये जौकर का सर्कस कोई हैं जो हर दूसरा कर सकता है। ये भगवान का आशिर्वाद है जो बहुत बडे भाग्य मिलता है।