शादी से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में आशिर्वाद लेने पहुंचे रणबीर और आलिया, इस महीने की इस तरीक को लेंगे सात फेरे

Shilpi Soni
3 Min Read

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं। ये मूवी इसी साल सितंबर महीने में 9 तारीख को रिलीज हो रही है, लेकिन 5 साल पहले शुरू हुई शूटिंग अब जाकर खत्म हुई है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है और रणबीर-आलिया के साथ काशी विश्वनाथ के दरबार से नई फोटो शेयर की है। ये तीनों हाल ही में शूटिंग पूरी करने के लिए बनारस गए थे।

ब्रह्मास्त्र' की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे रणबीर-आलिया - Up18 News

अयान मुखर्जी ने रणबीर और आलिया के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में बैकग्राउंड में काशी विश्वनाथ मंदिर भी नजर आ रहा है। ये मंदिर घाटों की नगरी बनारस में है।

रणबीर, आलिया और अयान तीनों के ही माथे पर चंदन का तिलक लगा है और गले में ढेर सारी फूलों की माला भी है। तीनों शिव भक्ति में रमे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के टीजर और पोस्टर में भी महादेव का जिक्र है।

alia bhatt ranbir kapoor

इसके साथ अयान ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें गंगा में बड़ी सी नाव पर ढेर सारे साधु-संतों के बीच रणबीर और आलिया दिखाई दे रहे हैं। हाथ का पोश्चर देखकर लग रहा है कि सभी ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगा रहे हैं।

इस पोस्ट के साथ अयान ने बताया कि फिल्म का पहला शूट 5 साल पहले शुरू हुआ था और अब फाइनली ये खत्म हो गया है। बनारस में मूवी का आखिरी शूटिंग हुई। इस मूवी में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ स्टार नागार्जुन भी हैं।

शादी की हो रही है चर्चा

रणबीर और आलिया पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं तो दूसरी तरफ उनकी शादी को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बहुत ये यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे थे। शूटिंग खत्म हो जाने के बाद आलिया भट्ट और फिल्म के मेकर्स ने कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। बीते काफी समय से ये दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया इसी महीने शादी कर सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया कई मूवीज में नजर आएंगी। इनमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘जी ले जरा’ है। वहीं, रणबीर के पास ‘शमशेरा’ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *