बॉलीवुड के सेलेब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सालों तक एक- दूसर को डेट करने के बाद फाइनली 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली है. दोनों की ये शादी बेहद सिंपल ढंग से करीबियों के बीच हुई है. वहीं, शादी के बाद अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शादी में 7 फेरों के बजाए 4 फेरे लिए हैं. अगर आप समझ रहे हैं कि ये परंपरा को तोड़ना है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया के भाई राहुल भट्ट ने 4 फेरे लेने के पीछे का कारण बताया है.
7 नहीं 4 फेरे
आलिया और रणबीर की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादियों की लिस्ट में शुमार थी. दोनों ने अपनी शादी को डेस्टिनेशन वेडिंग बनाने के बजाए घर में ही सारी रस्में कीं. इस शादी की एक खास रस्म के बारे में आलिया के भाई राहुल भट्ट ने खुलकर बात की है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल भट्ट बताया कि आलिया और रणबीर ने शादी के दौरान सिर्फ 4 फेरे लिए थे. उनके खास पंडित की मौजूदगी में आलिया और रणबीर ने चार फेरे लिए थे. उन्होंने पंडित के अनुसार कपल के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है.
क्यों लिए चार फेरे
राहुल ने कहा कि आलिया- रणबीर की शादी में एक खास पंडित बुलाए गए थे जो पिछले चार सालों से कपूर परिवार के पंडित है. पंडित ने हर फेरे का महत्व समझाया. एक फेरा होता है धर्म के लिए और दूसरा संतान के लिए. तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था.
मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं, जहां कई धर्मों के लोग हैं. शादी में 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं पर था.