रणवीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के बारे में किया चौका देने वाला खुलासा, जानिए क्या था पूरा वाक्या

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood Actor Ranbir Kapoor Daughter Raha : हाल ही में बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) ने एक चौका देने वाला खुलासा किया है. यह बात किसी और के बारे में नहीं बल्कि उनकी खुद की बेटी ( ranbir kapoor daughter raha )  के बारे में है. रणवीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे में ऐसा कुछ बोल दिया कि सभी सुनकर हैरान रह गए. दरअसल यह इंटरव्यू रणवीर कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” के प्रमोशन के लिए था. इस इंटरव्यू ( ranbir kapoor interview ) में उन्होंने फिल्म के साथ-साथ कुछ चौका देने वाले खुलासे भी कर दिए. उन्होंने अपनी बेटी को अपने मुस्कुराने की वजह भी बताया था और साथ ही साथ उन्होंने जनता से काफी ऐसी बातें कहीं जो एक पेरेंट्स के लिए बिल्कुल अजीब होती हैं.

बहुत मिस करते हैं रणवीर

रणवीर कपूर ने जैसे ही अपनी बेटी की बात शुरू की, वह बहुत ज्यादा इमोशनल होने लगे. उन्होंने कहा कि जब वह दुनिया में आई थी मेरा घर से निकलने को बिल्कुल मन नहीं करता था. लेकिन धीरे-धीरे मैंने खुद को समझाया कि काम करना कितना जरूरी है. आज सुबह भी जब वह इंटरव्यू में फ्लाइट के लिए आए थे, तो राहा के साथ उन्हें केवल 15 मिनट ही मिले थे.

इसके साथ साथ राहा ( ranbir kapoor and alia bhatt daughter raha ) के साथ बिताया जाने वाला हर पल उनके लिए कितना बेशकीमती है यह बात रणबीर से अच्छा कोई नहीं समझ सकता. रणबीर ने यह भी कहा कि जब भी वह अपने घर पर होते हैं तो वह अपनी बेटी के आसपास रहना ही पसंद करते हैं

राहा में मिलता है सुकून

रणवीर अपनी बेटी को अपना सुकून बताते हैं. वह कहते हैं कि उसके साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा रहेगा क्योंकि उसके साथ रहना बहुत मैजिकल होता है. जब भी रणबीर उसके पास आते हैं या फिर छूते हैं तब उन्हें एक सुकून का एहसास होता है. उन्होंने इंटरव्यू में होने वाले कई मजेदार किस्से सुनाए.

उन्होंने बताया कि अगर आप प्यार की भाषा समझते हैं और अगर आप अपने प्यार और दुआएं लेकर बच्चों के पास जाएंगे तो वह हमेशा खुश होते हैं. उन्होंने बताया कि उसकी मुस्कुराहट देखकर दिल हार बैठे थे. उस वक्त आलिया और रणवीर ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट किया.

उसके बाद साल 2022 में 14 अप्रैल को उन्होंने एक दूसरे के साथ सात फेरे ( ranbir kapoor and alia bhatt wedding ) लिए. आलिया और रणवीर की बेटी राहा नवम्बर में इस दुनिया में आ गई. अब देखना यह है कि इन पिता और बेटी का बॉन्ड फ्यूचर में कितना अच्छा रहता है.

Read More : 

कार्तिक आर्यन के लिए पनौती निकला 2023, पहले ही हफ्ते से हुई सबसे खराब शुरुआत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *